दिल्ली।केन-बेतवा लिंक परियोजना में श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा प्रधानमंत्री श्री मोदी को आमंत्रित किया गया था ।

महाकाल मंदिर परिसर का उद्घाटन, इंदौर की वेस्ट टू वेल्थ परियोजना, महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित पोषाहार संयंत्रों का उद्घाटन
जागरूक।

भोपाल।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और केन-बेतवा लिंक परियोजना के लिए धनराशि स्वीकृत करने के लिए मध्य प्रदेश की जनता की ओर से उनका हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री मोदी से केन-बेतवा नदी परियोजना के भूमि-पूजन कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री मोदी से मुलाकात के बाद मीडिया को बताया कि उज्जैन में श्री महाकाल मंदिर परिसर का विस्तार, इंदौर में “वेस्ट टू वेल्थ” के तहत गीले कचरे से सीएनजी बनाने का प्लांट और महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा संचालित है. प्रधानमंत्री श्री मोदी से 7 पोषण आहार संयंत्रों के उद्घाटन में शामिल होने का अनुरोध किया।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि काने और बेतवा नदियों को जोड़ने के लिए इस वर्ष के बजट में 44 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत की गयी है. इन दोनों नदियों को जोड़कर जो बांध बनाए जाएंगे, उससे करीब 10 लाख हेक्टेयर जमीन की सिंचाई होगी और 50 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा. इससे मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में आने वाले बुंदेलखंड क्षेत्र को फायदा होगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी के इस फैसले से बुंदेलखंड की जनता खुश है।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि उज्जैन में श्री महाकाल मंदिर परिसर के विस्तार का कार्य लगभग पूरा होने वाला है। अप्रैल के अंत तक काम पूरा कर लिया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी की प्रेरणा और मंत्र पर चलते हुए गीले कचरे से सीएनजी बनाने का प्लांट इंदौर में ''वेस्ट टू वेल्थ'' के तहत बनाया गया है। इससे सीएनजी बनेगी और 550 मीट्रिक टन कचरे का निपटान होगा।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि पूर्व में ठेकेदार राज्य में पौष्टिक भोजन तैयार करते थे। अब यह कार्य महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए स्वयं सहायता समूह के 7 पोषाहार खाद्य संयंत्रों का निर्माण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी से इनका उद्घाटन करने का आग्रह किया गया है।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को बताया कि प्रदेश के ग्रामीण अंचलों में गांव का जन्मदिन मनाने के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. विचार यह है कि एक दिन गांव के सभी लोग इकट्ठा होंगे और गांव का जन्मदिन मनाएंगे। सभी लोग मिलकर गांव के विकास की कार्ययोजना तय करेंगे और उसके क्रियान्वयन की रणनीति तैयार करेंगे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र