जयंती रैली निकालकर मनाई गई मान्यवर कांशीराम साहब जी पर उनके छायाचित्र पर फुलमाला डालकर रैली निकाली और जिसमें सफाई अभियान भी चलाया गए और लोगो को जागरूक किया कि अपने घरों के सामने कचड़ा नहीं डाले और अपने बच्चो को निशुल्क पाठशाला पर पढ़ने के लिए जरूर भेजे क्लास 1 से 12 तक और कंपटीशन निशुल्क पढ़ाने के लिए भेजे इस मौके पर छात्र छात्राएं व नि शुल्क पाठशाला के टीचर अजीत कंसाना ,राजवीर मंडेलिया अजीत गोयल मिलेंद्र जाटव मौजूद रहे।
भीम आर्मी नि शुल्क पाठशाला के तत्वावधान में रेली निकालकर मनाई बहुजन नायक कांशीराम साहब जी की 88 वी जंयती।
डबरा। भीम आर्मी नि शुल्क पाठशाला के तत्वावधान में रेली निकालकर मनाई बहुजन नायक कांशीराम साहब जी की 88 वी जंयती। भीम आर्मी निशुल्क पाठशाला पर कोचिंग संचालक एवं जिला ग्वालियर कार्यवाहक अध्यक्ष भीम आर्मी परबेद्र (घोरपड़े) जी नेे बहुजन नायक मान्यवर काशीराम साहब जी की 88 वी