डबरा। प्राचार्य द्वारा शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नहीं लगा डा अम्बेडकर जी का छायाचित्र , भीम आर्मी ने उठाया मुद्दा अम्बेडकर जी की छायाचित्र नहीं लगाया तो देगे धरना।
डबरा ।  उत्कृष्ट शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
जनपद पंचायत के पास डबरा शहर में एक है जो शिक्षा के क्षेत्र में पहचान भी बनी हुई है सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार स्कूल में डा अम्बेडकर जी का छायाचित्र प्राचार्य के कार्यलय में दिखाई नहीं देता है लेकिन जब से इसमें 90% समान्य शिक्षकों का प्रवेश हुआ तब से राजनीति की प्रथा शुरू हो गई है  जवकि इस विद्यालय में सभी वर्गों के छात्र पढ़ते हैं लेकिन जातिवाद की कूप्रथा नहीं दिखाई देती थी लेकिन जब से समान्य शिक्षकों का जनसंख्या बढ़ जाने से विद्यालय में जातिवाद और सार्वजनिक रूप से डा अम्बेडकर जी के प्रति हीन भावना देखने को मिल रही है स्कूल प्रिंसिपल के कार्यालय में सभी महापुरुषों की छायाचित्र की फोटू की तस्वीरें लगी दिखाई देती है लेकिन भारत संविधान लेखक डा अम्बेडकर जी की छायाचित्र तस्वीर आप को  प्रिंसिपल के कार्यालय में दिखाई नहीं देगी।  जिसका विरोध एक दो छात्रों ने किया लेकिन  प्रिंसिपल के कानों में जूं भी नहीं रेंगी और छात्रों को यह कहकर भी भगा दिया कि तुम्हें स्कूल में नेतागिरी करोगे तो स्कूल से बाहर कर दिया जाएगा छात्र घबरा कर चुपचाप रह गए लेकिन  सामाजिक संगठनों को पता चला तो भीम आर्मी के जिला ग्वालियर कार्यवाहक अध्यक्ष परवेद्र सिंह घोडपडे सदस्यो के साथ स्कूल प्रिंसिपल से मुलाकात की डा अम्बेडकर जी छायाचित्र लगाने की आवाज  उठाई । भीम आर्मी के सदस्यों व पदाधिकारी को प्राचार्य ने कहा कि एक दो दिन में डा अम्बेडकर जी की तस्वीर लगा दी जाएगी, उसी बीच भीम आर्मी के जिला उपाध्यक्ष घोडपडे ने प्राचार्य कहा अगर नहीं लगाई तो भीम आर्मी स्कूल के सामने धरना प्रदर्शन करेंगा जिसकी जवाबदारी स्कूल प्रशासन की होगी इस मोके पर भीम आर्मी के सदस्य  आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र
ग्वालियर।ग्वालियर चंबल संभाग में अनुसूचित जाति पर दर्ज प्रकरण वापस लिए जाएं - राजोरिया
चित्र