डबरा । शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य को दी भीम आर्मी के पदाधिकारी ने डा अम्बेडकर जी की तस्वीर लगाने के लिए दी सप्रेम भेंट ।सभी अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग के नेता व कर्मचारियों नहीं आये लगवाने आगे।
डबरा। उत्कृष्ट शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डबरा में डा अम्बेडकर जी की प्राचार्य के कक्ष में नहीं लगी थी तस्वीर जिसका मुद्दा भीम आर्मी के जिला ग्वालियर कार्यवाहक अध्यक्ष परवेद्र सिंह घोडपडे सदस्यो के साथ स्कूल प्रिंसिपल से मुलाकात की डा अम्बेडकर जी छायाचित्र लगाने की आवाज  उठाई । भीम आर्मी के सदस्यों व पदाधिकारी ने तीन साल से प्राचार्य द्वारा  डा अम्बेडकर जी की तस्वीर लगाई तो उसी बीच भीम आर्मी के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष घोडपडे ने प्राचार्य कहा अगर नहीं लगाते तो भीम आर्मी द्वारा डा अम्बेडकर जी का छायाचित्र लेकर  स्कूल प्राचार्य को सप्रेम भेंट किया तो प्राचार्य ने सभी महापुरुषों के छायाचित्र के साथ लगा दिया भीम आर्मी के सदस्यों ने कहा अगर किसी प्रकार से डा अम्बेडकर जी की तस्वीर हाटाई तो  जिसकी जवाबदारी स्कूल प्रशासन की होगी इस मोके पर भीम आर्मी के जिला कार्यवाहक जिला अध्यक्ष परवेंद्र (घोरपड़े)आजाद समाज पार्टी ग्रामीण अध्यक्ष कपिल सोलंकी विधानसभा प्रभारी अकाश मौर्य हेमंत पालिया जी  दीपक पिपल जी दीपक लल्लू  जी पंजाब भाई जी नीरज जाटव जी एवं भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र