छिंदवाड़ा सौंसर।नन्दी का दूध पीना वैज्ञानिक कारण-शेंडे
छिंदवाड़ा,सौंसर।आज पूरे अंचल में नन्दी को दूध पिलाने की खबरें आती रही। इस घटना पर अंधश्रध्दा निर्मूलन समिति के पूर्व संगठक एस. आर. शेंडे ने प्रतिक्रिया में बताया कि,नन्दी का दूध या पानी पीना संभव नहीं है। इसके पीछे वैज्ञानिक कारण है। संसार में कोई चमत्कार नहीं होता, बल्कि ऐसी घटनाएं कार्यकारण सिद्धांत पर आधारित होती है। नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने एक प्रयोग के जरिए किसी भी मूर्ति द्वारा दूध या पानी पीने की घटना की व्याख्या करते हुए सिध्द किया कि,कोई भी प्रतिमा दूध नहीं पीती। बल्कि द्रव्यों की गति ,पृष्ठ तनाव,आसंजन और सम्बद्धता जैसे भौतिक गुणों के कारण ऐसा प्रतीत होता है। पृष्ठ तनाव यानी सरफेस टेंशन द्रव्यों का वह गुण है जिससे वह अपने क्षेत्रफल  को कम से कम  बनाएं रखने क़ा प्रयास करता है।अगर किसी बन्द किये नल की टोंटी से टपकती बूँद को स्पर्श किया जाय तो वह सरक कर हाथ में आ जाती है। इसी प्रकार दूध से भरे चम्मच को बाहर निकली आकृति वाली मूर्ति से स्पर्श करें तो दूध का पृष्ठ तनाव  ऊपर की ओर  खींचता है।गुरुत्वाकर्षण के कारण दूध मूर्ति  से नीचे की ओर सरक जाता है। आस्था के कारण  नीचे जाते दूध पर ध्यान नहीं दिया जाता।
टिप्पणियाँ
Popular posts
प्लाट या मकान जमीन लेने से पहले कर लें पुरी छानवीन नहीं तो कोर्ट के चक्कर लगा कर कहीं जान ना गंवानी पडे तहसीलदार प्रशासन देते है विक्रेता के ही पाछ में फैसला सुत्र बताते हैं कि विक्रेता से गलत फैसला सुनाने पर मिलती है अच्छी खासी रकम
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
चौघार कुशवाह समाज ने पिछोर तिराहे को महात्मा फुले चौराहा नाम करण की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मीपूरन राजा को सौंपा ज्ञापन
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा।बमरौली हनुमान मंदिर पर बन रहे दिव्य शक्तियों से भरपूर राम-जानकी मंदिर निर्माण पर भक्तगण करें तन-मन धन से सहयोग-सेविका माताश्री श्रीमती आशा बबेले
चित्र