छिंदवाड़ा सौंसर।नन्दी का दूध पीना वैज्ञानिक कारण-शेंडे
छिंदवाड़ा,सौंसर।आज पूरे अंचल में नन्दी को दूध पिलाने की खबरें आती रही। इस घटना पर अंधश्रध्दा निर्मूलन समिति के पूर्व संगठक एस. आर. शेंडे ने प्रतिक्रिया में बताया कि,नन्दी का दूध या पानी पीना संभव नहीं है। इसके पीछे वैज्ञानिक कारण है। संसार में कोई चमत्कार नहीं होता, बल्कि ऐसी घटनाएं कार्यकारण सिद्धांत पर आधारित होती है। नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने एक प्रयोग के जरिए किसी भी मूर्ति द्वारा दूध या पानी पीने की घटना की व्याख्या करते हुए सिध्द किया कि,कोई भी प्रतिमा दूध नहीं पीती। बल्कि द्रव्यों की गति ,पृष्ठ तनाव,आसंजन और सम्बद्धता जैसे भौतिक गुणों के कारण ऐसा प्रतीत होता है। पृष्ठ तनाव यानी सरफेस टेंशन द्रव्यों का वह गुण है जिससे वह अपने क्षेत्रफल  को कम से कम  बनाएं रखने क़ा प्रयास करता है।अगर किसी बन्द किये नल की टोंटी से टपकती बूँद को स्पर्श किया जाय तो वह सरक कर हाथ में आ जाती है। इसी प्रकार दूध से भरे चम्मच को बाहर निकली आकृति वाली मूर्ति से स्पर्श करें तो दूध का पृष्ठ तनाव  ऊपर की ओर  खींचता है।गुरुत्वाकर्षण के कारण दूध मूर्ति  से नीचे की ओर सरक जाता है। आस्था के कारण  नीचे जाते दूध पर ध्यान नहीं दिया जाता।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भोपाल।दतिया विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में राशनकार्ड,बिजली, पानी ,रोड सड़कें,नालियो के लिए ग्रामीण जनता परेशान- अशोक दांगी बगदा
चित्र
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
भोपाल।मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की शिवराज सरकार ने मांग नहीं मानी तो भाजपा का हाल कांग्रेस जैसा होगा- शलभ भदौरिया । एम एस बिशौटिया प्रधान संपादक पंचमहल केसरी अखबार 9425734503
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र