संविधान नही बदलने देंगे। क्रांति की मशाल बुझाने नहीं देंगे।
 संविधान बदलने नहीं देंगे *
क्रान्ति की मशाल बुझने नहीं देंगे,
मजलूमों का हक़ छीनने नहीं देंगे,
मरना गँवारा है वतन के लिए,
तिरंगे को कभी झुकने नहीं देंगे।
जातपांत की सियासत करने नहीं देंगे
कौम को आपस में बांटने नहीं देंगे,
लाख कोशिश कर लो तुम नादानों,
मनु का विधान चलने नहीं देंगे।
तहज़ीब के बंधन टूटने नहीं देंगे,
प्रजातंत्र की नींव हिलने नहीं देंगे,
राह में कितने भी बवंडर आएँ,
खुद का स्वाभिमान बिकने नहीं देंगे।
विचारों की सरिता सूखने नहीं देंगे,
मुल्क़ को नफ़रत में जलने नहीं देंगे,
कितनी भी ताक़त लगालो कांटे उगाने वालों,
ज़ालिमों की दहशतगर्दी चलने नहीं देंगे।
भीमजी का कारवां रुकने नहीं देंगे,
बुध्द की धरती को छलने नहीं देंगे,
लगानी पड़े चाहे जान की बाज़ी,
भारत का संविधान बदलने नहीं देंगे।
-----------------------------------------------
कवि- एस. आर. शेंडे, सौंसर, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश, पिन-480106, व्हाट्सएप-8103681228
टिप्पणियाँ
Popular posts
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र
ग्वालियर।ग्वालियर चंबल संभाग में अनुसूचित जाति पर दर्ज प्रकरण वापस लिए जाएं - राजोरिया
चित्र