डबरा।नगर पालिका डबरा की सड़क बेहाल है प्रशासन सहित भ्रष्ट अधिकारियों की है नापा -राजोरिया

डबरा। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी एससी विभाग के प्रांतीय संयोजक महाराज सिंह राजोरिया ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि दिन प्रतिदिन सड़कों की हालत ठीक नहीं है नगर पालिका परिषद डबरा में करोड़ों रुपयों का फंड आया और खर्च हो गया जिसमें कागजों में एक- एक लाख की फाइलें बनकर पेमेंट हो गया है तथा पुराना गाड़ी अड्डा रोड की हालत ठीक नहीं है पैदल चलना दूबर हो गया है तथा आवागमन दिन रात है सड़क के दोनों ओर निवासरत लोग इस रास्ते से परेशान हैं रास्ता का निर्माण कराने हेतु पूर्व में आवेदन किए गए लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई तथा इसी प्रकार ठाकुर बाबा रोड की दयनीय स्थिति है पहले तो नगर पालिका परिषद द्वारा पूर्व में जल आवर्धन योजना की पाइप लाल डाली गई उसके बाद पूरा डबरा में पानी की दूसरी लाइन डाल दी गई जिससे पूरी सड़कें खोदकर रख दी है इसी प्रकार अन्य गलियों  की हालत ठीक नहीं है करोड़ों  रुपए आए और कागजों में ही सिमट कर खर्चा हो गया तथा आने वाले समय में सीवर लाइन डाली जाएगी तब भी खुदा जाएगा अधिकारियों को संज्ञान  लेना चाहिए भ्रष्टाचार चरम सीमा पार कर चुका है शासन व प्रशासन मोन है तत्काल सड़कों का निर्माण कार्य कराया बरसात में भी नाले व नालीओ की सफाई भी नहीं है वार्ड नंबर दो में तीन ,सोलह रामगढ़ के डबरा गांव के नाले वार्ड नंबर तीन में हनुमानजी मंदिर से नाले की सफाई भी नहीं है पानी प्लाट में भरा हुआ है जिसकी कार्रवाई  हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा जाए यदि ठाकुर बाबा रोड एवं पुराना गाड़ी अड्डा रोड रामगढ़ डबरा का निर्माण तत्काल नहीं कराया जाएगा तो जन आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन एवं नगरीय प्रशासन विभाग की होगी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र