डबरा।विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने टीएमसी सांसद मोइना मित्रा के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने मांग को लेकर सिटी थाने को घेरा।
डबरा।विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा डायरेक्ट के खिलाफ एवं टीएमसी सांसद मोइना मित्रा के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने को लेकर डबरा थाने में पहुंचे  फिल्म के पोस्टर में काली ठाकुर का अपमान फिलहाल पूरा देश इस पर दहाड़ रहा है। सोशल मीडिया पर भी अपशब्दों का तूफान आ गया है। डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई ने हाल ही में अपनी नई डॉक्यूमेंट्री ‘काली’ का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वहां मां काली धूम्रपान करती नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं पोस्टरों में समलैंगिक समुदाय झंडे का भी इस्तेमाल किया गया है। काली मां ने इसे हाथ में पकड़ रखा है। हिंदू सनातनयों की भावना को आहत करने का चक्र लगातार चलता रहा है इस को रोकने के लिए हिंदू धर्म के  अनुयाई विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के जिला अध्यक्ष दीपक भार्गव , राकेश राजनाथ , आदि लोगों ने थाने में अपना विरोध दर्ज कराया और एक शिकायती पत्र देकर एफ आई आर दर्ज करने की मांग की।
टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
अनूपपुर/रामनगर(सूमिता शर्मा ब्यूरो प्रमुख ) पूर्व मस्टर श्रमिकों ने सीनियारिटी के आधार पर मांगा रोजगार एवं 7 बिंदुओं पर प्रस्तुत किया ज्ञापन ।
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र
डबरा।एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज गुडामाफीय ने राहुलअंब के घर जाकर महिलाओं के साथ की हाथापाई घरों के दरवाजे तोड़ कर दी जान से मरने की धमकी दी वहीं खुमन सिह कुशवाहा के रिश्ते दार की तरफ से पुलिस ने राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जांच शुरू की लेकिन एससी-एसटी एक्ट में अभी पुलिस ने पार्षद सहित किसी को गिरफ्तारी नहीं की है ।
चित्र