भितरवार। जिला ग्वालियर प्रभारी तुलसी सिलावट जी के निर्देश पर हरसी जलाशय से किसानों के लिये छोड़ा गया पानी भाजपा नेताओं ने हरसी डेम पहुंचकर गेट खुलने सहायक बने।
 

हरसी जलाशय से किसानों के लिये छोड़ा गया पानी

जिला ग्वालियर की तहसील डबरा, भितरवार,अतारी, पिछोर, बिलौआ,के किसानों की माँग पर खरीफ फसल की धान की रोपनी हेतु हरसी बाँध से निकलने वाली हरसी नहर पुरानी एवं हरसी उच्च स्तरीय नहर दोनों से ही लगभग 200 – 200 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर जल संसाधन विभाग द्वारा किसानों को धान की रोपनी हेतु पानी दिया गया है। कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग श्री राजेश चतुर्वेदी ने बताया कि हरसी उच्च स्तरीय नहर एवं हरसी नहर पुरानी से किसानों को पानी प्रदान किया जा रहा है। डबरा एवं भितरवार के कमाण्ड क्षेत्र में आने वाले किसानों की माँग पर जल संसाधन विभाग द्वारा सिंचाई हेतु पानी प्रदान किया गया है। इससे लगभग 100 गाँव के लोग लाभान्वित होंगे। डबरा एवं भितरवार क्षेत्र में लगभग 35 से 40 हजार हैक्टेयर रकबे में धान की रोपनी की जाती है।हरसी डैम से पानी छोड़ने के समय जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री राजेश चतुर्वेदी के साथ-साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। किसानों की माँग पर पानी छोड़े जाने से किसानों ने जिला प्रशासन के प्रति धन्यवाद भी ज्ञापित किया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
मैथिलीशरण गुप्त जी की पुण्यतिथि पर विशेष ,डबरा में कई सामाजिकसंगठनों द्वारा पुण्यतिथि मनाई गई ।
चित्र
22अक्टूबर 19 को  जनसंपर्क आयुक्त को छोटे मझोले अखबारों की समस्यों को लेकर  दिया जायेगा ज्ञापन।
चित्र
निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन कराने के लिए सभी नियमों का कड़ाई से पालन कराएं-- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
चित्र
ग्वालियर।बामसेफ एवं यूनिटी आॅफ मूलनिवासी का 31 वा विशाल मध्य प्रदेश राज्य अधिवेशन 16 अक्टूबर 22 को ग्वालियर में ।
चित्र