दिल्ली।डब्ल्यूएचओ ने मंकीपॉक्स बीमारी फैलने को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी करार दिया।
दिल्ली ।दुनिया के 70 से ज्यादा देशों में मंकीपॉक्स संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी का ऐलान किया है ।वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने कहा कि, मंकीपॉक्स वायरस का संक्रमण दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है और इसे सिर्फ सही रणनीति के साथ ही रोका जा सकता है ।डब्ल्यूएचओ ने मंकीपॉक्स बीमारी फैलने को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी करार दिया है ।ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी को डब्ल्यूएचओ का सबसे बड़ा अलर्ट माना जाता है ।मंकीपॉक्स के मामलों में आई तेजी के बाद डब्ल्यूएचओ ने यह अलर्ट जारी किया है ।डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर जनरल डॉ. टेड्रस एडहनम गेब्रिसियस ने कहा कि दुनिया भर के 75 देशों में मंकीपॉक्स के 16 हजार केस आ चुके हैं ।अब तक इससे पांच लोगों की मौत हो चुकी है ।इस वक्त दो और हेल्थ इमरजेंसी हैं । एक कोरोना वायरस महामारी और दूसरा पोलियो । जिसे मिटाने की कोशिश लंबे वक्त से हो रही है ।भारत में भी मंकीपॉक्स संक्रमण के तीन मामलों की अभी तक पुष्टि हुई है ।
टिप्पणियाँ