डबरा ।कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से केशव बघेल जिला पंचायत सदस्य को छह वर्ष के लिए निकला
 कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से केशव बघेल जिला पंचायत सदस्य को  छह वर्ष के लिए निकला।
पंचमहलकेसरी अखबार
डबरा ।  केशव बघेल एक सामाजिक समरसता के साथ चलने वाले समाज सेवी है जो  पिछड़ा वर्ग के  बघेल समाज से आते हैं वे राजनीति में आने वाले समय में बहुजन समाज पार्टी से शुरू बाद कर समता समाज पार्टी से कृषि उपज मंडी समिति का चुनाव लड़ें लेकिन जीत नहीं पाये फिर उनके राजनीतिक नेता पूर्व विधायक फुलसिह बरैया जी के साथ बहुजन संघर्ष दल पार्टी में शामिल रहे फिर भाजपा में शामिल हो कर समाजकार्य करते रहे भाजपा में पकड़ नहीं होने से भाजपा के वरिष्ठ नेता पदाधिकारी केशव बघेल जी को पूछते नहीं थे उसके बाद भाजपा छोड़ विधानसभा के उप चुनाव में कांग्रेस में शामिल हो कर समाजकार्य करते रहे फिर बहुजन समाज के बीच तालमेल रखकर जिला ग्वालियर की वार्ड नंबर 13 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ें और जीत हासिल की उसके बाद जब भाजपा का जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष बनने की प्रक्रिया चली तो कांग्रेस में होते हुए भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष का पद के उम्मीदवार को वोट दिया जिससे कांग्रेस की छवि पर आरोप लगे हैं इस बात को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री व पीसीसी चीफ कमल नाथ जी के निर्देश पर प्रदेश कार्यालय महासचिव राजीव सिंह ने कांग्रेस से प्रथिमिक सदस्यता से छह साल के लिए निकला दिया है  केशव बघेल बघेल समाज में उनकी बहुत बड़ी भूमिका है लेकिन कांग्रेस से निकल देने पर अब समाज का वोट कांग्रेस के लिए होगा या अन्य दलों के लिए यह तो आने वाला समय बताएगा।
टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
विद्युत विभाग के उपमहाप्रबंधक अरुण कुमार शर्मा ने विभाग के कर्मचारी को किया अपमानित कर जाति सूचक दी गलियां, अजाक्स ने लिखा ऊर्जा मंत्री को शिकायती पत्र।
चित्र