ग्वालियर।आजादी के अमृत महोत्सव पर ग्वालियर प्रेस क्लब निकलेगा तिरंगा यात्रा सात अगस्त को

ग्वालियर। पंचमहलकेसरी अखबार।आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने जन–जन में देशभक्ति की भावना जागृत करने और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश पत्रकार संघ प्रदेश के सभी जिलों में तिरंगा यात्रा निकालेगा । तिरंगा यात्रा का शुभारंभ  7 अगस्त को शाम 3 बजे  ग्वालियर प्रेस क्लब से होगा । यह जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश पत्रकार संघ के संस्थापक और प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि आज बुधवार को ग्वालियर प्रेस क्लब भवन में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया।  तिरंगा यात्रा प्रेस क्लब से फूलबाग गांधी पार्क, लक्ष्मीबाई स्मारक, शास्त्री चौक पड़ाव होते हुए वापस प्रेस क्लब भवन में  पहुंचेगी यहाँ तिरंगा यात्रा का समापन होगा । बैठक में मध्य प्रदेश पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र माथुर,वरिष्ठ पत्रकार सुरेश दंडोतिया,बच्चन बिहारी,इलेक्ट्रोनिक मीडिया प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष राज दुवे, संभागीय अध्यक्ष बृज मोहन शर्मा,हरीश चन्द्रा, अंकुर जैन,  फोटो जर्नलिस्ट प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेश जायसवाल, रवि उपाध्याय, सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे।सभी पत्रकार साथियों से अनुरोध है कि तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में उपस्थित होकर तिरंगा यात्रा को सफल बनाएं।

टिप्पणियाँ
Popular posts
भोपाल।दतिया विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में राशनकार्ड,बिजली, पानी ,रोड सड़कें,नालियो के लिए ग्रामीण जनता परेशान- अशोक दांगी बगदा
चित्र
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
भोपाल।मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की शिवराज सरकार ने मांग नहीं मानी तो भाजपा का हाल कांग्रेस जैसा होगा- शलभ भदौरिया । एम एस बिशौटिया प्रधान संपादक पंचमहल केसरी अखबार 9425734503
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र