डबरा। चोरों के हौसले बुलंद सिटी थाने में पदस्थ एडी सूचना तंत्र विफल शहर में एक दिन छोड़ हो रही है चोरियां।
पंचमहलकेसरी अखबार 
डबरा सिटी थाने से  लगभग पांच सौ फुट दूर शहर के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ संजय चोगावकर के घर में चोरों ने वारदात की हजारों का माल ले गए पुलिस ने बताया कि डॉ संजय चोगावकर के घर साफ सफाई करने के लिए नौकर सुबह आया तो देखा कि डा साहब के घर के ताले टूटे हैं जिसकी सूचना डा साहब व पुलिस को मिली । पुलिस और सिटी थाने में एडी टीम भी जांच करने पहुंचे लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लगा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया जांच में जुटी है कुछ दिन पहले नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मीबाई राजे की पुत्र वधू के गाले से सिविल न्यायालय के सामने से बाइक सवार चोरों ने चेन चुरा कर ले भागे यह डबरा के आम नागरिकों के लिए दुखदाई होता जा रहा है पुलिस अधिकारी कर्मचारी अपराधो पर अंकुश नहीं लगा पा रहे जबकि डबरा सिटी थाने में पदस्थ कांस्टेबल ने नोकरी करते करते आधा जीवन डबरा सिटी थाने में ही निकल दिया कई लोगों के 2018 में ग्वालियर जिले के थानों में पदस्थ हो गये थे  लेकिन अब वापिस ले लोग सिटी देहात पिछोर में फिर पदस्थ हैं कोई एडी में सूचना तंत्र विभाग में लेकिन डबरा के हर गली और क्षेत्र से एड़ी सूचना तंत्र वाकिफ हैं लेकिन फिर भी विफल हो रहे हैं  पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एडीजीपी श्रीनिवास वर्मा बढ़ रहे अपराध के मामले में जिला एसपी  देहात सभी थानों की अगर अंकुश लगा दे और हर महीने समीक्षा बैठक करें तो अपराध  चोरियां होने पर रोक लगाई जा सकती है एक माह में वरिष्ठ अधिकारी एडीजीपी थानों के पदस्थ पुलिस कांस्टेबल की समीक्षा बैठक करें तो अपराध कम होंगे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र