डबरा। चोरों के हौसले बुलंद सिटी थाने में पदस्थ एडी सूचना तंत्र विफल शहर में एक दिन छोड़ हो रही है चोरियां।
पंचमहलकेसरी अखबार 
डबरा सिटी थाने से  लगभग पांच सौ फुट दूर शहर के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ संजय चोगावकर के घर में चोरों ने वारदात की हजारों का माल ले गए पुलिस ने बताया कि डॉ संजय चोगावकर के घर साफ सफाई करने के लिए नौकर सुबह आया तो देखा कि डा साहब के घर के ताले टूटे हैं जिसकी सूचना डा साहब व पुलिस को मिली । पुलिस और सिटी थाने में एडी टीम भी जांच करने पहुंचे लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लगा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया जांच में जुटी है कुछ दिन पहले नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मीबाई राजे की पुत्र वधू के गाले से सिविल न्यायालय के सामने से बाइक सवार चोरों ने चेन चुरा कर ले भागे यह डबरा के आम नागरिकों के लिए दुखदाई होता जा रहा है पुलिस अधिकारी कर्मचारी अपराधो पर अंकुश नहीं लगा पा रहे जबकि डबरा सिटी थाने में पदस्थ कांस्टेबल ने नोकरी करते करते आधा जीवन डबरा सिटी थाने में ही निकल दिया कई लोगों के 2018 में ग्वालियर जिले के थानों में पदस्थ हो गये थे  लेकिन अब वापिस ले लोग सिटी देहात पिछोर में फिर पदस्थ हैं कोई एडी में सूचना तंत्र विभाग में लेकिन डबरा के हर गली और क्षेत्र से एड़ी सूचना तंत्र वाकिफ हैं लेकिन फिर भी विफल हो रहे हैं  पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एडीजीपी श्रीनिवास वर्मा बढ़ रहे अपराध के मामले में जिला एसपी  देहात सभी थानों की अगर अंकुश लगा दे और हर महीने समीक्षा बैठक करें तो अपराध  चोरियां होने पर रोक लगाई जा सकती है एक माह में वरिष्ठ अधिकारी एडीजीपी थानों के पदस्थ पुलिस कांस्टेबल की समीक्षा बैठक करें तो अपराध कम होंगे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र
ग्वालियर।ग्वालियर चंबल संभाग में अनुसूचित जाति पर दर्ज प्रकरण वापस लिए जाएं - राजोरिया
चित्र