डबरा। लायंस क्लब डबरा एवं पुलिस विभाग डबरा के संयुक्त तत्वाधान में रंगोली प्रतियोगिता सम्पन्न।
डबरा। लायंस क्लब डबरा एवं पुलिस विभाग डबरा के संयुक्त तत्वाधान में गत दिवस को आज़ादी के 75वें स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर आज़ादी का अमृत महोत्सव थीम पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान विवेक कुमार शर्माएसडीओपी डबरा,श्री विनायक शुक्ला टी. आई. डबरा, जजेज श्रीमती पूनम शर्मा पत्नी श्री विवेक कुमार शर्मा एसडीओपी डबरा श्रीमती अर्चना बंसल, श्रीमती अंजली भार्गव रहीं साथ ही जोन चैयरपर्सन नरेंद्र मंगल के  नेतृत्व में कार्यक्रम संयोजक मोहन पटसारिया, विवेक तिवारी रहे।जिसमें को ही वृक्षारोपण  लायन सुबोध गुप्ता के फार्म हाउस एवं हर घर तिरंगा बी एस एफ अकादमी के साथ संत कंवरराम शिक्षा समिति ग्वालियर रोड डबरा पर किया गया जिसके कार्यक्रम संयोजक लायन मोहन संतवानी, लायन कमल मोदी रहे।अध्यक्ष लायन राजेन्द्र अचंतानी, सचिव सुबोध गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, लायन नरेश गोयल, लायन कमल मोदी, लायन शैलेन्द्र खर्द आदि ने उपस्थित रहे।एवं लायंस क्लब डबरा और लायंस क्लब डबरा सिटी ने संयुक्त रूप से  लायन अटेंडर हॉल डबरा पर अध्यक्ष लायन राजेन्द्र अचंतानी द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान गाकर मिठाई वितरण करके स्वतंत्रता दिवस मनाया गया ।इस अवसर पर कर कार्यक्रम संयोजक अमोल सिंह राणा, शैलेंद्र खर्द, सचिव सुबोध गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, लायन नरेश गोयल, लायन कमल मोदी, लायन जयपाल हबलानी, लायन अशोक गर्ग, लायन सतीश आहूजा, लायन दिलीप आहूजा, लायन रमेश रोहिरा, लायन सतपाल डावानी, लायन डॉ सुधांशु गुप्ता, लायन जगदीश साहू, लायन राजेन्द्र गुप्ता, लायन पवन अग्रवाल, लायन ब्रजेश नीखरा, लायन डॉ कमल कटारिया, लायन प्रभु सिंघल, लायन धर्मपाल शर्मा, लायन विजय अग्रवाल, लायन अविनाश ग्रोवर, लायन आनंद कुमार आनंद, लायन द्वारकाप्रसाद गोयल, लायन नारायण मांडिल, लायन दिनेश गोयल, लायन राजेन्द्र बेरिया, लायन मदन गुप्ता, लायन जय प्रकाश सुखानी,लायन जसपाल पसरीचा, लायन दीपक जैन, लायन महेश हबलानी आदि ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
ग्वालियर।ग्वालियर चंबल संभाग में अनुसूचित जाति पर दर्ज प्रकरण वापस लिए जाएं - राजोरिया
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र