भोपाल।प्रदेश कांग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने सरकार से जानना चाहा है कि करमा बांध के साइट पर स्वास्थ्य मंत्री क्या कर रहे हैं। क्या वे टेक्निकल एक्सपर्ट हैं? क्या यह उनका विभाग है या पिकनिक मनाने और नजारा देखने गए हैं।गुप्ता ने कहा कि वे ऐसे स्वास्थ्य मंत्री हैं जो जबलपुर में अस्पताल में जिंदा चिता में बदल गए अस्पताल को देखने तो नहीं गए जबकि वह उनका विभाग था और घटना में लापरवाही के लिए उनका विभाग जिम्मेदार भी था ।तो अब वे करमा बांध में कौन सी सक्रियता दिखा रहे हैं? जहां पर इंजीनियर्स की जरूरत है विशेषज्ञों की जरूरत है वहां पर भाजपा के एक ही गुट के तीन-तीन मंत्री क्या पिकनिक मना रहे हैं गुप्ता ने कहा कि अब यह खबरें सार्वजनिक हैं कि सरकार को मार्च में ही बांध के निर्माण में हो रहे व्यापक भ्रष्टाचार और गुणवत्ता विहीनता की जानकारियां प्राप्त हो चुकी थी ।अलग- अलग संगठन सरकार में शिकायतें भी भेज रहे थे, किंतु कहा जाता है कि ठेकेदार भाजपा का बड़ा नेता होने के कारण आंखों पर पट्टी बांध ली गई। जिसकी कीमत आज हजारों जनता विस्थापित होकर चुका रही है। गुप्ता ने सरकार से इस बांध में हुए भ्रष्टाचार अनियमितता और सांठगांठ की जुडिशल इंक्वायरी किसी हाईकोर्ट जज से कराने की मांग की है तथा सरकार से आग्रह किया है कि जो मंत्री वहां मात्र नजारा देखने गए हैं उन्हें वापस बुला लें और उनके अपने विभाग को सुधारने के निर्देश दें । त्रासदी स्थल मानवीय संवेदनाओं के लिये होते हैं ,पिकनिक मनाने नहीं ।
भोपाल।करमा बांध पर क्या कर रहे हैं स्वास्थ्य मंत्री जनता की जान पर बनी है ,मंत्रियों की पिकनिक हो रहीहै-भूपेन्द्र गुप्ता