दिल्ली।नहीं रहीं तत्कालीन एसडीएम डबरा आई ए एस एम गीता, दिल्ली में चल रहा था इलाज,अफसरों में शोक की लहर।
दिल्ली ,छत्तीसगढ़ ,डबरा। छत्तीसगढ़ की सीनियर आई ए एस  एम गीता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. अब वे हमारे बीच नहीं रहीं. लंबे समय से वे किडनी की बीमारी से जूझ रहीं थीं. दिल्ली में उनका इलाज चल रहा था शनिवार शाम आई ए एस एम गीता का निधन हो गया आई ए एस एम गीता पिछले कई दिनों से दिल्ली के अस्पताल में वेंटिलेटर में थीं।एम गीता को 27 मई को गंभीर हालत में दिल्ली के बीएम कपूर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तब से वह कोमा में थीं. आज शाम उनका निधन हो गया।डॉक्टर्स के मुताबिक सीनियर आईएएस एम गीता को किडनी की समस्या थी।डॉक्टरों का कहना था कि गीता को एक के बाद एक 13 स्ट्रोक आए थे, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ी थी।बता दें कि आई ए एस एम गीता 97 बैच की आईएएस अधिकारी थी छत्तीसगढ़ शासन में वह कृषि विभाग की सचिव थीं।बाद में उन्हें प्रमुख आवासीय आयुक्त पद पर दिल्ली भेजा गया था, जिसका प्रमुख उद्देश्य इलाज कराना था. बाद में उन्हें केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति मिली और उन्हें कृषि मंत्रालय में ज्वाइंट सेक्रेट्री पद पर पोस्टिंग मिली थी।
टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
अनूपपुर/रामनगर(सूमिता शर्मा ब्यूरो प्रमुख ) पूर्व मस्टर श्रमिकों ने सीनियारिटी के आधार पर मांगा रोजगार एवं 7 बिंदुओं पर प्रस्तुत किया ज्ञापन ।
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र
डबरा।एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज गुडामाफीय ने राहुलअंब के घर जाकर महिलाओं के साथ की हाथापाई घरों के दरवाजे तोड़ कर दी जान से मरने की धमकी दी वहीं खुमन सिह कुशवाहा के रिश्ते दार की तरफ से पुलिस ने राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जांच शुरू की लेकिन एससी-एसटी एक्ट में अभी पुलिस ने पार्षद सहित किसी को गिरफ्तारी नहीं की है ।
चित्र