ग्वालियर। समाज में फैली कुरुतियों को दूर भगने के लिए महिलाओं को साथ लेकर चलना जरूरी। विधायक सतीश सिकरवार। जाटव समाज अधीवेशन में किया छात्रा छात्राएं पत्रकारों समाजसेवी जनप्रतिनिधियों को शाॅल श्रीफल से सम्मनित
ग्वालियर। संभागीय जाटव सुधार समिति ग्वालियर के तत्वावधान में  बाल भवन ग्वालियर मे जाटव समाज अधिवेशन  प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम आये पूज्य भंते सदातिस्स जी एंव पूज्यनीय पुष्प साहेव ने तथागत बुद्ध वंदना पंचशील कर कार्यक्रम शुभारंभ किया , संविधान निर्माता बाबासाहब अंबेडकर, संत रविदास महाराज जी को अतिथियो  दारा मोमबत्ती जलाकर पुष्पहार पहनाकर नमन किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय डाॅ0 सतीश सिंह सिकरवार जी ग्वालियर पूर्व विधायक, ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज में फैली कुरुतियों के लिए हमें अपने बच्चों को शिक्षित करना चाहिए और समाज में फैली कुरुतियों के लिए महिलाओं को साथ लेकर चलना चाहिए जिससे समाज में पहचान बने वे पढ़ाई-लिखाई के साथ समाजिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा वन सके  उन्होंने कहा कि ग्वालियर की अनुसूचित जाति की बस्तियों में सड़क बिजली पानी और  सुविधाओं के लिए  सरकारी जमीन पर रेह रहे हैं उनको अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो वहीं योजना के तहत दी पट्टे जायेगी। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय देवराज गांधी जी, संभागीय संयोजक, विशिष्ट अतिथि माननीय श्रीमती रामकली चौधरी जी,जिला पंचायत अध्यक्ष जिला शिवपुरी, माननीय प्रीतम सिंह नौगईया जी, पूर्व पार्षद, माननीय श्रीमती गायत्री सुधीर मंडेलिया जी, पार्षद,माननीय डाॅ0 दीपक गाँधी जी,कार्यवाहक संभागीय अध्यक्ष, शांतिप्रकाश राजौरिया जी,उपाध्यक्ष,संभागीय कार्यवाहक अध्यक्ष दिनेश जाटव जी जिला मुरैना कार्यक्रम का संचालन संभागीय अध्यक्ष माननीय शैलेन्द्र प्रताप कदम जी ने किया कार्यक्रम मे अतिथियों के द्वारा जाटव समाज के मेधावी छात्र छात्राओ एंव समाज मे सराहनीय कार्य करने वाले डाक्टर्स  एडवोकेट, जाटव समाज के मध्य प्रदेश शासन से अधिमान्य पत्रकार एंव वरिष्ठ समाज बंधुओ  को  स्मृति चिन्ह प्रमाणपत्र, शाॅल श्रीफल, मैधावी छात्र छात्राओ को हाथ घडी देकर पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का आभार व्यक्त सम्मानीय रामप्रसाद बसेडिया जी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपस्थित सभी सम्मानीय जाटव समाज के वरिष्ठ एंव कनिष्ठ महानुभावों, महिला शक्ति का संभागीय जाटव समाज सुधार समिति हृदय से आभार  व्यक्त किया ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र