दबोह।बिजली कटौती की समस्या को दूर करने की माँग, नगर के युवाओं ने सुपरवाइजर को दिया आवेदन।
दबोह।नगर दबोह में विद्युत कटौती को लेकर सोमवार  को स्थानीय नगरवासियों ने बिजली विभाग के सुपरवाइजर अशोक डावर को आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है कांग्रेस कमेटी आई टी सेल के पूर्व जिला महासचिव मुजीब खान के नेतृत्व में दिया गया। उनके साथ नगर के युवाओं ने भी इस समस्या को दूर करने के लिए सुपरवाइजर को शिकायत की है। आवेदन में बताया गया है कि नगर में अघोषित बिजली की कटौती की जा रही है। जिससे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तथा व्यापारियों का व्यापार चौपट होने के कगार पर है। दिन में बिजली गुल होने से व्यापार प्रभावित होता है। रात में विद्युत आपूर्ति न होने से छोटे-छोटे बच्चों व महिलाओं का गर्मी से बुरा हाल है। युवाओं ने आवेदन देते समय बताया है कि अगर अघोषित बिजली कटौती की समस्या को दूर नहीं किया गया, तो समस्त नगरवासी मजबूरन सड़क पर आंदोलन करेंगे, जिसकी जवाबदेही बिजली विभाग की होगी। इस मौके पर वार्ड नं. 8 के पूर्व पार्षद गोविंद सिंह कुशवाह, महेश पाल, विष्णु कुशवाह, अंकुर पाल, सोनू कुशवाह, आकाश झा, कल्लू जाटव, बाबू जी कुशवाह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
प्लाट या मकान जमीन लेने से पहले कर लें पुरी छानवीन नहीं तो कोर्ट के चक्कर लगा कर कहीं जान ना गंवानी पडे तहसीलदार प्रशासन देते है विक्रेता के ही पाछ में फैसला सुत्र बताते हैं कि विक्रेता से गलत फैसला सुनाने पर मिलती है अच्छी खासी रकम
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
चौघार कुशवाह समाज ने पिछोर तिराहे को महात्मा फुले चौराहा नाम करण की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मीपूरन राजा को सौंपा ज्ञापन
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र