डबरा। मध्य प्रदेश के अधिमान्य पत्रकारो को रेलवे द्वारा नहीं दी जा रही है रेल टिकट पर रिजर्वेशन में छूट ।
भोपाल/डबरा। मध्य प्रदेश में पत्रकारों के हितों के लिए तमाम बड़े बड़े संगठन मध्य प्रदेश में चल रहे हैं और पत्रकारों के हितों की सुरक्षा व्यवस्था से लेकर शासन की योजनाओं के हितों की लड़ाई भी लड़ते हुए देखा जा सकता है लेकिन कोरोना काल से जनसंपर्क विभाग से अधिमान्य पत्रकार के लिए रेलवे ने यात्रा करने के लिए रेल टिकट पर पत्रकारों के लिए रिजर्वेशन में छूट दे रखी थी लेकिन वह छूट रेल मंत्रालय भारत सरकार व प्रदेश सरकार ने बंद कर दी है लेकिन इस और मध्य प्रदेश के तमाम संगठन इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं सभी मध्य प्रदेश के जनसंपर्क विभाग से अधिमान्य पत्रकारो ने भारत सरकार के रेल मंत्रालय के मंत्री एवं मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री व जनसंपर्क विभाग के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान जी से मांग की है कि रेल टिकट बुकिंग पर रिजर्वेशन में छूट मिलती है वह अति शीघ्र चालू करने के लिए रेल मंत्री से पत्र लिखकर अवगत करा दे जिससे अधिमान्यता पत्रकार को रिजर्वेशन में छूट का लाभ उठा सकें । अधिमान्यता पत्रकार ने सभी मध्य प्रदेश के संगठनों से भी अपील की है कि रेल टिकट पर रिजर्वेशन में छूट का मुद्दा उठाए।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र