डबरा। शुक्रवार को शहर में पंजाब राज्य की पुलिस सुबह के समय डबरा आई जिसमें धोखाधड़ी के मामले में व्यापारी फरार था। बल्ला का डेरा पर रहने वाले राधेश्याम गुप्ता पर अंबाला कोर्ट में धोखाधड़ी मामले में केस चल रहा था जिसको लेकर पंजाब पुलिस सुबह घर से ले गई। जिसका सीजेएम कोर्ट अंबाला ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। पुलिस सूत्रों प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यापारी राधेश्याम गुप्ता ने अंबाला के व्यापारी मनोज जिंदल से एक ट्रक किराए पर लिया था जिसका ना तो किराया दिया और ना ही ट्रक वापस किया। जिसको लेकर अंबाला थाने में व्यापारी के खिलाफ धारा 406 एवं 420 में मामला दर्ज है। जिसमें व्यापारी फरार चल रहा था जिसको लेकर आज सुबह पंजाब पुलिस आई और सिटी थाना पहुंची जहां से पुलिस को साथ लेकर व्यापारी के घर दबिश दी जहां व्यापारी घर पर ही मिल जिसको गिरफ्तार कर रेल मार्ग अंबाला ले गए।
डबरा ।धोखाधड़ी मामले में फरार चल रहे व्यापारी को घर से गिरफ्तार कर ले गई रेल मार्ग से पंजाब पुलिस ।