नगरपालिका का पूर्व अध्यक्ष और 1 करोड़ की धोखाधड़ी, जब उजागर हुआ मामला तो एक्शन में आई खाकी
 एक्शन में आई खाकी, फिर दी नपा में दस्तक तो मिली यह बड़ी सफलता
एम एस बिशौटिया संपादक पंचमहलकेसरी अखबार

मंदसौर।पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष और वर्तमान पार्षद राम कोटवानी को मंदसौर कोतवाली पुलिस ने नगरपालिका परिषद के बाहर से गिरफ्तार कर थाने लाया गया,  जहां से कोर्ट में पेश किया गया। राम कोटवानी पर धोखाधड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी जिसके बाद आज थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।  प्राप्त जानकारी अनुसार कोहिनूर निधि नामक संस्था में गरीब, मजुदुर, व्यापारी खाताधारकों के साथ धोखाधड़ी की गई थी। जिसमे खाताधारकों की जमा पूंजी की परिपक्वता अवधि पूरी होने पर भी संस्था द्वारा 300 खाताधारकों का लगभग 1 करोड़ मूल और उसका ब्याज नहीं लौटाया जा रहा था और लगातार खाताधारकों को गुमराह किया जा रहा था। पुलिस ने संस्था के दो डायरेक्टर रईस और आदिल रंगरेज के खिलाफ 420 का प्रकरण तो दर्ज कर लिया, लेकिन राम कोटवानी पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई थी। लेकिन पुलिस द्वारा राम कोटवानी के खिलाफ थाना शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज होने के बाद आज नगरपालिका परिषद के बाहर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने शुक्रवार को राम कोटवानी को न्यायालय में पेश किया गया और पुलिस रिमांड मानेगा गया जहां न्यायालय ने राम कोटवानी को 19 तारीख तक पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिया है। 

टिप्पणियाँ
Popular posts
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
ग्वालियर।ग्वालियर चंबल संभाग में अनुसूचित जाति पर दर्ज प्रकरण वापस लिए जाएं - राजोरिया
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र