डबरा।रावत समाज नव युवक मंडल डबरा के तत्वावधान में रावत समाज प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें रावत समाज के प्रतिभाशाली छात्र छात्राएं समाजसेवी पत्रकार को सम्मान किया जायेगा यह जानकारीश्री सिद्धश्वर महाराज जी की अत्यंत कृपा दीक्षा पब्लिक स्कूल के संचालक व समाज सेवी एडवोकेट प्रीतमसिंह रावत ने दी उन्होंने बताया कि 16अक्टूबर 22 को सुबह 11बजे स्थान रामरती कल्याण रावत संस्कृत शिक्षण संस्थान श्री गेपेश्वर मंदिर रामटीला के पास शिक्षक कालोनी डबरा पर आयोजित किया जाएगा सभी समाज के गणमान्य नागरिक से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो कर कार्यक्रम को सफल बनावे।
डबरा।रावत समाज प्रतिभा सम्मान समारोह 16अक्टूबर 22 को -- प्रीतम सिंह रावत
रावत समाज प्रतिभा सम्मान समारोह 16अक्टूबर 22 को ।