दतिया।उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव जन नेता रहे उनको धरती पुत्र के नाम से जाना जाता है कांग्रेस नेताओं ने सभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि -अशोक दांगी बगदा
दतिया। जिला कांग्रेस कार्यालय पर  देश के पूर्व रक्षामंत्री उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री धरतीपुत्र स्व.नेताजी मुलायम सिंह यादव जी को श्रदांजलि कार्यकम किया गया है सभा की अध्यक्षता अशोक दांगी बगदा ने की श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए अशोक दांगी बगदा ने  कहा कि मुलायम सिंह जी उत्तर प्रदेश के तीन वार मुख्यमंत्री एवं एक बार देश के रक्षा मंत्री रहे मुलायम जी ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री रहते हुए क ई बिकास योजनाएं शुरू की एवं वो रक्षा मंत्री थे तो उन्होंने जवानों के शव घर लाने का कानून बना दिया था उनके रक्षा मंत्री के पहले जो जवान शहीद हो जाता था उसके जूते एवं कपड़े घर आते थे तो उन्होंने इस कानून में संशोधन कर दिया सभी कांग्रेस साथियों ने 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और पूर्व मुख्यमंत्री की रखी तस्वीर पर पुस्प अर्पित किए गए और कांग्रेस के सभी साथियों ने 2 मिनट का मोन धारण कर श्रद्धांजली अर्पित कर नमन किया इस कार्यकृम में प्रीतम मित्रा, श्रमिक नेता अंबिका शर्मा, रामनारायण पटैरिया,पातीराम पाल फौजी,अजय शुक्ला,बीके नामदेव,अनिल राज श्रीवास्तव, तारिक किलेदार,जिला मीडिया प्रभारी अशोक श्रीवास्तव सुरेश झा  रामकुमार मोगिया जगन्नाथ अहिरवार बिक्रम दांगी दतिया,रामदास उत्साही, बिक्रम दांगी तैडोत,आशीष तिवारी मोहनस्वरूप श्रीवास्तव, कांग्रेस सचिव सुनील खटीक, जगन्नाथ अहिरवार,संजीव दांगी सासूती, राजेंद्र दांगी, आदि बहुत से कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
अनूपपुर/रामनगर(सूमिता शर्मा ब्यूरो प्रमुख ) पूर्व मस्टर श्रमिकों ने सीनियारिटी के आधार पर मांगा रोजगार एवं 7 बिंदुओं पर प्रस्तुत किया ज्ञापन ।
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र
डबरा।एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज गुडामाफीय ने राहुलअंब के घर जाकर महिलाओं के साथ की हाथापाई घरों के दरवाजे तोड़ कर दी जान से मरने की धमकी दी वहीं खुमन सिह कुशवाहा के रिश्ते दार की तरफ से पुलिस ने राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जांच शुरू की लेकिन एससी-एसटी एक्ट में अभी पुलिस ने पार्षद सहित किसी को गिरफ्तारी नहीं की है ।
चित्र