ग्वालियर। म.प्र. में बसपा 2033 तक संगठन मजबूत बना कर बनायेगी सरकार ।रामजीगौतम बसपा प्रभारी मान्यवर कांशीराम साहब जी की16वी पुष्य तिथि के शुभ अवसर पर की प्रेसनोट देकर घोषणा।
ग्वालियर/ भोपाल । बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम साहब जी के 16 वे महापरिनिर्माण दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम म ध्य प्रदेश के हर संभाग में रखे गए जिसमें मुरैना में मुख्य अतिथि श्री मुकेश अहिरवार सतना में श्री रामाकांत पिप्पल प्रदेश अध्यक्ष रहे ग्वालियर में श्री रामजी गौतम राज्य सभा सांसद मुख्य प्रदेश प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया , रीवा में श्रीकांत प्रदेश प्रभारी बसपा , बालाघाट श्री बाल किसान प्रदेश प्रभारी रहे, छतरपुर श्री सुनील बघेल जी रहे बाकी जिलों में जिला प्रभारी मुख्य अतिथि के रूप में रहे और ग्वालियर में मुख्य अतिथि श्री सांसद रामजी गोतम ने मान्यवर कांशीराम साहब जी 16 वे महापरिनिर्माण दिवस पर बसपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें मान्य वर काशीराम साहेब जी के पद चिन्हों पर चलना है और बसपा संगठन को मजबूत बनाना है आने वाले समय में 2033 में मध्य प्रदेश में सरकार बनना है जिससे बहुजन समाज पार्टी का झंडा बुलंद होगा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सतीश मडेलिया एवं सभी बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।