ग्वालियर।बामसेफ एवं यूनिटी आॅफ मूलनिवासी का 31 वा विशाल मध्य प्रदेश राज्य अधिवेशन 16 अक्टूबर 22 को ग्वालियर में ।
 ग्वालियर। बहुजन समाज के भूलने वाले लोग को  इतिहास में गति को बढ़ावा देने के लिए बामसेफ एवं यूनिटी आफ मूलनिवासी का 31 वा विशाल अधिवेशन 16 अक्टूबर 22 को ग्वालियर के सुबह 10बजे स्थान नाट्यम मंदिर अस्पताल रोड दाल बजार ग्वालियर मध्यप्रदेश में रखा गया है जिसके मुख्य अतिथि डा राजेश गौड़  पूर्व डीन दतिया एवं श्योपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल व डि आर डी दता, श्रीमती भावना दोहरे, डा हरिशचंद पपरिया जी , पदमारानी शाक्य भोपाल, प्रीतमसिंह लोधी जलालपुरा ग्वालियर ओबीसी महासभा, बहादुर सिंह लोधी दमोह ओबीसी महासभा, परम पूज्य साध्वी संत पुष्पा साहेब जी पुष्पा बुद्ध विहार ग्वालियर , कार्यक्रम  की जिसकी अध्यक्षता कमलकांत काले सर राष्ट्रीय अध्यक्ष बामसेफ करेंगे। यह जानकारी डाक्टर हरिशचंद पपरिया जी ने दी उन्होंने बताया कि बहुजन समाज की विचारधारा से कर्मचारी व बहुजन समाज को बड़े पैमाने पर मंचों से गुमराह करने का काम  करते हैं उनसे बचने के लिए संगठित रहे कभी महापुरुषो की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए कम करें इसलिए सभी बहन भाइयों छात्र छात्राओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारे ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
दतिया। पंचमहलकेसरी /पेड़ न्यूज़ के मामले में दो मार्च को दिल्ली कोर्ट में अंतिम फैसला , गृहमंत्री डा मिश्रा जी के पछ में आयेगा फैसला तो विधायकी व मंत्री पद बचा रहेगा नहीं तो 2023 में विधानसभा का चुनाव भी नहीं लड पायेंगे।
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
ग्वालियर। सिंधिया का कोई बाजूद नहीं वे वर्चस्व लिए करते हैं जनता के साथ दोगली राजनीति---विधायक रामबाई परिहार पथरिया
चित्र
ग्वालियर।रेखा सैन रहेगी ब्यूटीपार्लर एसोसिएशन ग्वालियर की सचिव।
चित्र