डबरा। वार्ड नंबर पांच की पार्षद श्रीमती नारायणी मौर्य व पुत्र दिनेश मौर्य को भाजपा का सपोर्ट करने पर दोषी पाए जाने पर किया आप पार्टी ने प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित।
 डबरा। डबरा। वार्ड नंबर पांच की पार्षद श्रीमती नारायणी मौर्य व पुत्र दिनेश मौर्य को भाजपा का सपोर्ट करने पर दोषी पाए जाने पर किया आप पार्टी ने प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित। यह जानकारी  अनुशासन समिति  आम आदमी पार्टी, मध्य-प्रदेश के अध्यक्ष श्री उमेश शर्मा ने पंचमहलकेसरी अखबार ने फोन पर पूछा तो बताया कि आम आदमी पार्टी, जिला ग्वालियर की डबरा नगर पालिका के वार्ड पांच से नव निर्वाचित *पार्षद  श्रीमती नारायनी देवी मौर्य*  द्वारा भाजपा में शामिल होकर वोट करने, आम आदमी पार्टी की छवि धूमिल करने, संभावित भ्रष्ट्राचार में लिप्त होने एवं उनके पुत्र *श्री दिनेश मौर्य* द्वारा इस कार्य में सहयोग करने की शिकायत लगा तर मिल रही थी तो उसकी जॉच के लिए प्रदेश अनुशासन समिति द्वारा दिनांक 25 सितंबर 2022 को ग्वालियर में सुनवाई की गई। जॉच में प्रदेश अनुशासन समिति की ओर से *अध्यक्ष कर्नल उमेश वर्मा जी, सदस्य श्री एम एस खान जी उपस्थित रहे*।  इस जॉच में श्रीमती नारायनी देवी मौर्य, श्री दिनेश मौर्य, श्री अनीश खान, ग्रामीण जिला अध्यक्ष, श्री सुनील अगरैय , डबरा , श्री जगदीश पराशर, डबरा को ब्यान देने के लिऐ नोटिस दिए गए थे। श्री दिनेश मौर्य, श्री अनीश खान, ग्रामीण जिला अध्यक्ष, श्री सुनील अगरैय द्वारा मामले में बयान दर्ज कराए गए। और संक्षेप में पूरा प्रकरण* सोशल मीडिया में कुछ फोटो आए जिनमें श्रीमती नारायणी देवी मौर्या, आप पार्षद, डबरा से भाजपा नेत्री श्रीमती इमरती देवी जी के साथ खड़ी हैं। एक अन्य फोटो में श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के साथ खड़ी हैं। बाद में श्री जगदीश पाराशर ने आरोप लगाया की सुनील अगरैय ग्रामीण सचिव आप, पार्षद पुत्र श्री दिनेश मौर्य  जिसने खुले आम भाजपा का समर्थन किया है स्वगत किया यह ग़लत है
*ब्यान एवम् साक्ष्य के आधार पर जॉच*
1. श्रीमती नारायनी देवी मौर्य,  भाजपा नेताओं के साथ अन्य भाजपा पार्षदों के साथ खड़ी हैं ये स्पष्ट है।
2. ग्वालियर ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री अनीश खान ने अपने बयान में कहा की नपा अध्यक्ष की वोटिंग के दिन श्रीमती नारायनी देवी मौर्य, भाजपा नेत्री इमरती जी के साथ आईं। श्री अनीश खान एवम् अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने आप पार्षद एवम् उनके पुत्र श्री दिनेश मौर्य का काफी विरोध किया। इससे पहले दिनेश मौर्य ने बताया था कि उन्हें 20 लाख का लालच दिया जा रहा है।
3. श्री दिनेश मौर्य ने अपने बयान में लिखा कि उनके साथ धोखा हुआ है एवम् उनकी मम्मी का वोट किसी और ने डाला है। मैं दवाब की वजह से डबरा से गायब हो गया था। मुझे आखरी बार श्री जगदीश पराशर ने फोन पर ग्वालियर आने के लिए बोला था किंतु मैं नहीं आया। 

*निष्कर्ष*
 श्रीमती नारायणी देवी मौर्य, उनके पुत्र श्री दिनेश मौर्य को पार्टी के विरुद्ध कार्य करने, पार्टी की छवि खराब करने का दोषी पाया गया है।
*प्रदेश अनुशासन समिति, निर्णय*
श्रीमती नारायणी देवी मौर्य*,  पार्षद, डबरा नपा, जिला ग्वालियर, *श्री दिनेश मौर्य*, आम आदमी पार्टी, डबरा को आम आदमी पार्टी, संविधान के अनुच्छेद *VI A*, *(a)i,ii,iii (b)i*  के *उल्लंघन* का दोषी पाते हुए, अनुच्छेद VI B के अंतर्गत उन्हें आम आदमी पार्टी, से  *तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया जाता है*।
 इसका कहना है कि 
1.*कर्नल उमेश वर्मा* Rtd
अध्यक्ष- प्रदेश अनुशासन समिति
आम आदमी पार्टी, मध्यप्रदेश
8800652369
9412721200
2.*श्री एम एस खान*, सदस्य 
9893282738
3. *एडवोकेट आर के कटियार*, सदस्य 
9301384733
   

टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
युवा वाहिनी भारत ने मनाया 75 वा संविधान दिवस
चित्र
पिछोर न्याव तहसील में किसान एवं आम जनता हो रहे परेशान वर्ष के सीमांकन बंटाकान की फाइलें डाली है पेंडिंग तहसील कार्यालय में लगे हैं कई वर्षों से प्राइवेट लोग
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
ओबीसी महासभा के बनाए विभिन्न मण्डल अध्यक्ष घोषणा, रामविहारी बने किसान ओबीसी महासभा के मण्डल अध्यक्ष मछ्ण्ड
चित्र