Home
/
Unlabelled
/
डबरा।35 लाख रूपये के लूट को लेकर एसडीएम वह एडिसन एसपीश्री कुवेर को लूटते चोरो को अतिशीघ्र पकड़ने के लिए, कांग्रेस पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन।
डबरा।35 लाख रूपये के लूट को लेकर एसडीएम वह एडिसन एसपीश्री कुवेर को लूटते चोरो को अतिशीघ्र पकड़ने के लिए, कांग्रेस पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन।
डबरा। शहर डबरा में बुधवार को दिनदहाड़े कट्टे की नोंक पर हुई 35 लाख की लूट के मामले में कांग्रेसियों ने आक्रोश व्यक्त किया और एएसपी श्री कुवेर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा है की तीन दिन में लूट के आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो कांग्रेस पार्टी डबरा बन्द कर उग्र आन्दोलन करेगी जिसकी जुम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी बुधवार को कांग्रेस पार्टी के डबरा विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों ने एएसपी देहात जयराज कुबेर को ज्ञापन सौंपा है और साफतौर पर मांग की है कि आरोपियों को अगर शीघ्र नहीं पकड़ा गया कांग्रेसी आन्दोलन के मजबूर होना पड़ेगा। कांग्रेस नेतागण व पदाधिकारियों ने कहा है कि डबरा में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से असफल हो चुका है। आये दिन कहीं न कहीं चोरियों की घटना हो रही है। उन पर अंकुश लगाने में पुलिस असफल साबित हो रही है। इसके बाद इतनी बड़ी लूट पूरे नगर के व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है। कांग्रेसियों ने यह भी कहा है कि तीन दिन में भी आरोपी गिरफ्तार नहीं होते तो डबरा बन्द के साथ आन्दोलन और मंडी बन्द भी कराई जायेगी।ज्ञापन सौंपने वालों में अशोक पाराशर, घनश्याम भार्गव, हीरा सरदार पार्षद, पार्षद सुमित साहू, सेवा दल के अध्यक्ष महेंद्र चतुर्वेदी, पूर्व पार्षद महाराज सिंह राजोरिया, रामरतन परसेडिया मास्टर, आतमदासकदम मास्टर, श्रीमती मुन्नी अगरैया, राहुल राजे, सहित अनेक कांग्रेसी मौजूद थे।
Post a Comment