डबरा। कांग्रेस पार्टी ने संविधान दिवस मनाया ,भारतीय संविधान सुरक्षित है तो लोकतंत्र सुरक्षित -घनश्यामभार्गव
 डबरा।कांग्रेस के विधायक कार्यालय पर संविधान दिवस मनाया गया सभी कांग्रेस साथियों ने डॉ भीमराव अम्बेडकर  नेहरू जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर डॉ अम्बेडकर जिन्दावाद के नारे लगाए और संविधान दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व पीसीसी सदस्य घनश्याम भार्गव  ने अपने उद्बोधन मे सविधान की प्रस्तावना का वाचन किया  और कहा की अगर इस देश में अगर जिंदा है तो भारतीय संविधान के खातिर क्योंकि कांग्रेस पार्टी के सदस्य संविधान विशेषज्ञ के साथ मिलकर काम किया इस संविधान को डाक्टर अंबेडकर जी ने लिखा यह हमारे लिए गर्व की बात है इस संविधान के लिए विदेशों के लोग अध्ययन करने हमारे देश में आते हैं हमारे देश का संविधान लचीलापन व कड़क है इसलिए हमें सीख लेनी है कि भाजपा संविधान को खत्म करना चाहती है वे संघ के संविधान को लागू करने की तैयारी में है अगर आने वाले चुनाव में मध्यप्रदेश में भाजपा को खत्म करना है कांग्रेस लानी होगी  लोक-सभा में कांग्रेस पार्टी के सदस्य बनकर भेजेंगे तव्ही संविधान सुरक्षित रहेगा ।
कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता अशोक पराशार, सेवादल जिला अध्यक्ष महेंद्र चौवे, फेरनसिंह कुशवाहा दाऊ, हरिमदन गुप्ता, संजय गौतम,सियाराम कुशवाहा,रामरतनपरसेडिया मास्टर,हीरा सरदार, पार्षद, बलराम कुशवाहा, लक्ष्मण सिंह मौर्य फाड़ वाले, रोशन बघेल ब्लॉक अध्यक्ष पिछोर,सफीक पार्षद, इमरान खान,सफीक नम्बदार,जमुना प्रसाद धनोलिया झुग्गी झोपड़ी ग्वालियर ग्रामीण जिला अध्यक्ष
अरविंद रावत,  मनोज राजे  विक्रम राजे, बंटी मौर्य, ध्यानेद्र पाराशर, उपेंद्र कुशवाहा,अरवेंद्र जाटव, सोनू नरवरिया, सुखवीर अगैरया, बंटी राजौरिया सरपंच ,धर्मेंद्र जाट सरपंच, सचिन मौर्य, कृष्णकांत रावत,नवल मौर्य आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
अनूपपुर/रामनगर(सूमिता शर्मा ब्यूरो प्रमुख ) पूर्व मस्टर श्रमिकों ने सीनियारिटी के आधार पर मांगा रोजगार एवं 7 बिंदुओं पर प्रस्तुत किया ज्ञापन ।
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र
डबरा।एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज गुडामाफीय ने राहुलअंब के घर जाकर महिलाओं के साथ की हाथापाई घरों के दरवाजे तोड़ कर दी जान से मरने की धमकी दी वहीं खुमन सिह कुशवाहा के रिश्ते दार की तरफ से पुलिस ने राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जांच शुरू की लेकिन एससी-एसटी एक्ट में अभी पुलिस ने पार्षद सहित किसी को गिरफ्तारी नहीं की है ।
चित्र