डबरा। कांग्रेस पार्टी ने संविधान दिवस मनाया ,भारतीय संविधान सुरक्षित है तो लोकतंत्र सुरक्षित -घनश्यामभार्गव
 डबरा।कांग्रेस के विधायक कार्यालय पर संविधान दिवस मनाया गया सभी कांग्रेस साथियों ने डॉ भीमराव अम्बेडकर  नेहरू जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर डॉ अम्बेडकर जिन्दावाद के नारे लगाए और संविधान दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व पीसीसी सदस्य घनश्याम भार्गव  ने अपने उद्बोधन मे सविधान की प्रस्तावना का वाचन किया  और कहा की अगर इस देश में अगर जिंदा है तो भारतीय संविधान के खातिर क्योंकि कांग्रेस पार्टी के सदस्य संविधान विशेषज्ञ के साथ मिलकर काम किया इस संविधान को डाक्टर अंबेडकर जी ने लिखा यह हमारे लिए गर्व की बात है इस संविधान के लिए विदेशों के लोग अध्ययन करने हमारे देश में आते हैं हमारे देश का संविधान लचीलापन व कड़क है इसलिए हमें सीख लेनी है कि भाजपा संविधान को खत्म करना चाहती है वे संघ के संविधान को लागू करने की तैयारी में है अगर आने वाले चुनाव में मध्यप्रदेश में भाजपा को खत्म करना है कांग्रेस लानी होगी  लोक-सभा में कांग्रेस पार्टी के सदस्य बनकर भेजेंगे तव्ही संविधान सुरक्षित रहेगा ।
कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता अशोक पराशार, सेवादल जिला अध्यक्ष महेंद्र चौवे, फेरनसिंह कुशवाहा दाऊ, हरिमदन गुप्ता, संजय गौतम,सियाराम कुशवाहा,रामरतनपरसेडिया मास्टर,हीरा सरदार, पार्षद, बलराम कुशवाहा, लक्ष्मण सिंह मौर्य फाड़ वाले, रोशन बघेल ब्लॉक अध्यक्ष पिछोर,सफीक पार्षद, इमरान खान,सफीक नम्बदार,जमुना प्रसाद धनोलिया झुग्गी झोपड़ी ग्वालियर ग्रामीण जिला अध्यक्ष
अरविंद रावत,  मनोज राजे  विक्रम राजे, बंटी मौर्य, ध्यानेद्र पाराशर, उपेंद्र कुशवाहा,अरवेंद्र जाटव, सोनू नरवरिया, सुखवीर अगैरया, बंटी राजौरिया सरपंच ,धर्मेंद्र जाट सरपंच, सचिन मौर्य, कृष्णकांत रावत,नवल मौर्य आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
ग्वालियर।पूर्व डीजीपी यादव की नातिन की हत्या के छह बाल संप्रेक्षण गृह से आरोपी भागे।
चित्र
ग्वालियर।चयनित शिक्षक संघ वर्ग एक के शिक्षकों ने दिया कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पटवारी को ज्ञापन
चित्र
जिला ग्वालियर आयुष अधिकारी ने किया वेलनेस सेंटर का औचक निरीक्षण जांचा पंजी रजिस्टर कई सालों से आयुष प्रभारी पदस्थ हैं सेंटर पर उसी गांव के रहने वाले हैं राजनीतिक नेताओं से संपर्क होने से सेंटर प्रभारी इसलिए करते मनमानी।
चित्र
दिल्ली।अखबारों में सूत्रों के हवाले से खबर को लिखने पर पुलिस प्रशासन को पूछने का कोई अधिकार नहीं -सुप्रीम कोर्ट
चित्र