दतिया जिले के किसान व जनता-जनार्दन भाजपा सरकार व भाजपा नेताओं से तिरस्त जनता देगी 2023 के चुनाव में जवाब- पूर्व विधायक राजेंद्र भारती किसान की मांगों को लेकर कांग्रेस ने दिया धरना । किसान इस देश के अनदात इनके साथ हो रहे अन्य को बर्दाश्त नहीं करेगी कांग्रेश- अशोक दागी बगदा
दतिया।कांग्रेस पार्टी की शाखा किसान कांग्रेस के तत्वावधान में एक दिवसीय किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर संकेतक धरना कृषि मंडी गेट के सामने बस स्टैंड के पास दतिया में दिया जिसके मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजेंद्र भारती व विशेष अतिथि किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह यादव तथा अध्यक्षता कर रहे कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अशोक दागी बगदा   यह धरना प्रदर्शन सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक बैठ और राज्य पाल महोदय के नाम नायव तहसीलदार मयंक तिवारी जी को किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया ज्ञापन पत्र में किसानों को सही समय पर बिजली नहीं देने खाद बीज की कालाबाजारी करने व किल्लत से किसान परेशान और कृषि मंडी में किसानों से अधिक से अधिक किसानों की फसल व्यापारी द्वारा संचालित अधिकारियों की मिली-जुली होने से नमुने के नाम पर फसल को व्यापारी अधिक छमता से फैला देते वह व्यापारी उसे उठा कर अपने बोरो में भर लेते हैं जिससे किसानों का बहुत बड़ा नुक़सान होता है। किसानों को मंडी में फसल बचाने पर समय पर व्यापारी भुगतान नहीं करते  व्यापारी  तथा भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का कृषि मंडी में वर्चस्व कायम है । किसानों की फसल औने-पौने दामों में खरीदारी करते हैं इसे रोका जावे और जांच-पड़ताल की जावे । इस मौके पर संकेतक धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक राजेंद्र भारती ने कहा कि दतिया जिले की जनता-जनार्दन भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों और नेताओं व दतिया के विधायक गृहमंत्री से किसान परेशान हैं उन्होंने कहा कि दतिया जिले की जनता इसका जवाब आने वाले 2023 विधानसभा चुनाव में देगी और दतिया जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजई होकर कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाएंगे व किसानों की विभिन्न समास्याओं को पुरा करेंगे । उन्होंने यह भी कहा जो गृहमंत्री जी के  भ्रष्टाचार ,विकास कार्य की पोल खोले तो किसी ना किसी माध्यम उस पर झूठे एफआईआर दर्ज करने का काम कराये जाता है दतिया में लम्बे समय से  विकास कार्य के नाम से इतना भ्रष्टाचार हुआ है जिसमें ठेकेदारों द्वारा उस रुपए से 50 परसेंट काम होता है और50परसेंट रुपए  भाजपा के वरिष्ठ नेताओं व मंत्रीयो की जेबों में जाता है अगर जनता को विश्वास नहीं है तो विकास कार्य का 50% हिस्सा का काम दतिया से तीन किलोमीटर दूर जाकर डबरा में  जा कर जनता देख सकती है यह का विकास कार्य का आधा हिस्सा उनके निजी कार्यक्रम में लग रहा है कि नहीं इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा जनता विरोधी पार्टी है और विकास के नाम पर छलावा करने वाली पार्टी है इससे किसान व जनता-जनार्दन सावधान रहें । वहीं जिला अध्यक्ष श्री अशोक दांगी बगदा ने कहा कि अगर दतिया जिले को और बर्बाद होने से बचाना है तो आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी के विधायक बनाकर भोपाल भेजे और जिससे नगरपालिका परिषद दतिया में हो रहे भ्रष्टाचार उजागर हो सके किसानों को सही समय पर बिजली और कर्जा माफ हो सके जब कमलनाथ जी की सरकार बनी तो बहुत किसानों के कर्जे माफ हुए यह जनता को पता है लेकिन भाजपा ने खरीदफरोक कर विधायक चले गए और कांग्रेस की सरकार गिर गई अगर किसनों को ऐसे भ्रष्टाचार भाजपा सरकार से बचना चाहते हैं तो अभी से सावधान रहें। इस मौके पर कांग्रेस किसान के जिला अध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह यादव ने भी भाजपा के गृहमंत्री  की मंच से करारा जवाब दिया कहा पुरी दतिया की सड़कें जर्जर हालत में है शहर में सफाई व्यवस्था नहीं नहीं है। पुलिस प्रशासन अपनी मान मनी करते हैं चेकिंग के नाम पर लूट करते हैं और  शहर के बीचोबीच सरकारी अस्पताल खत्म कर दिया । बस स्टैंड पर खुदाई कर दी बाईपास रोड स्थिति बहुत खराब है हर गली मोहल्ले में सफाई व्यवस्था सही नहीं हो रही है  सिर्फ नगरपालिका के कर्मचारीगण मंत्री के निवास स्थान पर सफाई करते नजर आते हैं चाहे वह दतिया हो या डबरा का मंदिर और निवास स्थान हो आप किसान भाईयों जा कर देख सकते हैं कि नगरपालिका के सफाई कर्मचारीयो से निजी कार्य कराया जाता है। इसलिए दतिया में भी नगर पालिका सही सफाई व्यवस्था नहीं चल पा रही है अगर यह खत्म करना चाहते हैं तो कांग्रेस पार्टी कि सरकार बनाए । इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ट नेता सूर्य प्रताप सिंह,गुरुदेव शरण गुप्ता,सरनाम सिंह राजपूत, महिला कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री मती गुड्डी जाटव, श्रीमती खुशीराजपूत एडवोकेट 
 सिंह गुर्जर,नारायण सिंह बाबूजी,यतेंद्र सिंह गुर्जर,शिरोमणि सिंह सोलंकी,अंबिका शर्मा,भानु ठाकुर,अनिल भार्गव,खुमान सिंह वैचेन,जिला मीडिया प्रभारी अशोक श्रीवास्तव,पुष्पराज सिंह राजपूत,रिंकू यादव विष्णू गुर्जर,पातीराम पाल, आनंद चौबे,,अजय शुक्ला,अभिषेक तिवारी,मोईन कुरेशी,रामकुमार मोगिया,अनिल श्रीवास्तव,दीपेंद्र पुरोहित,आदिल खान,केवल सिंह यादव,आनंद यादव,विनय यादव,अमन सिंह ठाकुर,सहदेव शर्मा,जीतू कुशवाहा,जितेंद्र प्रजापति, शिवकुमार पाठक,शिवेंद्र बोहरे, प्रदीप सिंह गुर्जर,गोलू कुशवाह, विक्रम दांगी दतिया,विक्रम दांगी तैड़ोत,मोहन कुशवाहा,जावित्री दादोरिया,रामदास उत्साही, हंसमुखी राजपूत,दिनेश यादव मैथाना,महावीर श्रीवास्तव, अमरीश बाल्मीकि,भूपेंद्र बुंदेला, रामबाबू यादव,मोहब्बत खान, राजा भैया गुर्जर,आनंद शर्मा, मोहन स्वरूप श्रीवास्तव,सुदामा जाटव,जगन्नाथ अहिरवार,रेखा अहिरवार,शांति कुशवाह,उमेश साहू सिधवारी,सुनील अहिरवार बसई,रामनिवास उरिया,आनंद श्रीवास्तव,रामकुमार दांगी पैंता, राघवेंद्र सिंह जादौन,सुरेश पांडे बरगांय,मनोज चौबे,आनंद यादव, मानस दुबे,जगदीश जाटव,आनंद दुबे,अरविंद रजक,सुरेश गौतम, आकाश शेखर,दीपक कमरिया, सुमित यादव मेथाना,आनन्द यादव,रोहित यादव,रामकुमार यादव,पंकज यादव,पवन यादव आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
रक्षाबंधन बौद्धों को क्यों नहीं मनाना चाहिए- मिलिंद बौद्ध
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र