चुनाव से पहले कमलनाथ ने एक बार फिर वादों का पिटारा खोल अगर सरकार बनी तो एक रुपए यूनिट देंगे बिजली।

भोपाल।मध्यप्रदेश में सत्ता की राह तलाश रही कांग्रेस ने मिशन 2023 को लेकर एक तरफ जहां तैयारियां तेज कर दी हैं वहीं दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने एक बार फिर वादों का पिटारा खोल दिया है। कमलनाथ ने वादा किया है कि अगर साल 2023 में फिर से कांग्रेस की सरकार बनती है तो प्रदेशवासियों को 1 रुपए यूनिट बिजली दी जाएगी। बता दें कि कमलनाथ ने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान 100 यूनिट तक 1 रुपए यूनिट बिजली की सौगात जनता को दी थी। इसके साथ ही कमलनाथ ने कांग्रेस की सरकार बनने पर और भी कई वादे पूरे करने की बात कही है। साथ ही कमलनाथ ने ये भी कहा है कि 2023 विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश संगठन में भी बदलाव किया जाएगा।

करीब 11 महीने पहले ही खोला वादों का पिटारा
कमलनाथ ने साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव से करीब 11 महीने पहले ही सत्ता में वापसी के लिए वादे करने शुरु कर दिए हैं। साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को प्रदेश की सत्ता चाबी मिली थी और फिर कमलनाथ मुख्यमंत्री बने थे लेकिन 15 महीने बाद ही 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस विधायकों के बगावत करने से कांग्रेस की सरकार गिर गई थी। अब कमलनाथ एक बार फिर लगातार अपने कार्यकाल में किए गए कामों को फिर से लागू करने की योजना बना रहे हैं जो कि उनका मास्टरस्ट्रोक कहा जा रहा है।

कमलनाथ ने किए ये वादे
शिवराज सरकार द्वारा बंद की गई सरकारी कर्मचारियों की पेंशन को फिर बहाल किया जाएगा।
मध्यप्रदेश में पुलिसकर्मियों को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश।

टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
विद्युत विभाग के उपमहाप्रबंधक अरुण कुमार शर्मा ने विभाग के कर्मचारी को किया अपमानित कर जाति सूचक दी गलियां, अजाक्स ने लिखा ऊर्जा मंत्री को शिकायती पत्र।
चित्र