भितरवार । पटवारी ने किया गृहमंत्री जी के लिए गलत शब्द का प्रयोग मेघासिह ने की गृहमंत्री से पटवारी की शिकायत।
भितरवार । विधानसभा भितरवार के अंर्तगत आने वाले ग्राम पंचायत बनियातोर हल्का में पदस्थ हैं बनियातोर के गरीब परिवार के मेघासिहजाटव ने एसडीएम भितरवार को गरीबी रेखा के राशनकार्ड बनने के लिए आवेदन पत्र दिया था जिसकी जांच के लिए एसडीएम कार्यालय से पटवारी को आवेदन पहुंच तो उमाशंकर पटवारी ने गरीब रेखा के राशनकार्ड पर मानदंड के अनुसार रिपोर्ट लगानी चाहिए थी उसी आवेदन-पत्र पर रिपोर्ट जल्दी भेजने के लिए मेधासिहजाटव पटवारी से संपर्क किया तो मेघासिहजाटव को पटवारी ने नसीहत दे डाली तो मेघासिह जाटव ने डा नरोत्तम मिश्रा गृहमंत्री जी से शिकायत करूंगा तो पटवारी ने कहा गृहमंत्री खुद आकर गरीबी रेखा राशनकार्ड बना दे और मंत्री के बारे में उल्टे-सीधे शब्दों का प्रयोग किया गया जिसकी मेघासिहजाटवने गृहमंत्री जी को आवेदन पत्र देकर शिकायत की ।