डबरा।विधायक सुरेश राजे सहित अनेक समाज सेवीयो ने दी जननायक समाज सेवी स्व श्री इन्द्र सिंह राजौरिया को श्रद्धांजलि ।
डबरा। वार्ड नंबर एक सिमरिया ताल के जुझारू जननायक संघर्ष शील मिलन स्वभाव डाक्टर अंबेडकर बौद्ध विचारधारा के अनुयाई परिनिर्माण समाजसेवी श्री इन्द्र सिंह राजौरिया का 25जनवरी 2023 को देहात हो गया था उनकी शोकसभा का आयोजन 27 जनवरी 2023को पिछोर तिराहा ग्वालियर रोड डबरा में रखा गया लोकसभा, भिककु संघ एवं सह परिवार सहित बौद्ध परंपरागत तरीके से उनकी आत्मा शांति के लिए वंदना मंगलपाठ किया गया , जिसमें क्षेत्रीय विधायक सुरेश राजे वार्ड नंबर एक के पाषर्द अशोक धानुक, धमेंद्र जाट सरपंच, सुरेश अंम्ब, रामहेत सिंह मौर्य, प्रीतम सिंह राजौरिया पूर्व जिला पंचायत सदस्य, श्रद्धांजलि दी