डबरा। आने वाले समय में महात्मा ज्योतिबा फुले माता सावित्रीबाई फुले को स्कूलों की किताबों में पढ़ा जायेगा--- राज्य मंत्री भारत कुशवाहा अगर माता सावित्रीबाई फुले नहीं होती तो इस देश की नारी शक्ति अशिक्षित रहती भारत वर्ष में नारी शक्ति को पढ़ने अधिकार मिला माता सावित्रीबाई फुले देन --- श्रीमती इमरती देवी सुमन जी ।
 डबरा शहर के वार्ड नंबर दो पिछोर तिराहे पर  एक वर्ष पूर्व स्थापित की गई महात्मा ज्योतिवाराव फुले जी की प्रतिमा लगी थी जिसका अनावरण मंगलवार को बहुत ही उत्साह एवं उल्लासपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह, मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्रीमती इमरती देवी जी सुमन, भूपेन्द्र सिंह कुशवाह पूर्व सरपंच, श्री अनूप सिंह कुशवाह सदस्य जिला पंचायत ग्वालियर, सुग्रीव सिंह कुशवाह, रामलखन सिंह कुशवाहा समाज सेवी, प्रो गजराज सिंह कुशवाहा , श्रीमती रानी देवी जी पूर्व  सदस्य जिला पंचायत ग्वालियर, एडवोकेट श्रीमती चित्रलेखा मौर्य,प्रेमसिंह राजपूत, संतोष सिंह पूर्व सरपंच बुजुर्ग, रामलखन कुशवाह युवा अध्यक्ष, रामनरेश एडवोकेट, सोबरन सिंह कुशवाह, मंचासीन रहे। फुले जी की प्रतिमा के अनावरण समारोह के मुख्य अतिथि श्री भारत कुशवाहा ने समाज को जगाने के लिए कहा कि अगर हम महापुरुषों वीरांगनाओं के बताया हूं मार्गों पर चलना चाहिए और खास कर युवाओं को सचेतक करते हुए कहा कि हमें रोश में होश नहीं खोना चाहिए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में महात्मा ज्योतिवाराव फुले व माता सावित्रीबाई फुले की जीवनशैली को प्रथमदृष्टया निगम के सिलेवर्स में छात्रों छात्राओं को किताबों में पढ़ने को मिलेगा  जिससे यह फायदा होगा और महापुरुषों की याद कम नहीं होगी । राज्य सरकार के मुख्यमंत्री से मुलाकात करते हुए कहा था कि आनेवाले समय में महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती समारोह सरकारी खर्च पर मनाया जायेगा। अध्यक्षता कर रही श्रीमती इमरती देवी सुमन ने  प्रकाश डालते हुए कहा कि अगर माता सावित्रीबाई फुले की193 वी जयंती समारोह व महत्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा अनावरण समारोह के मौके पर कहा कि अगर महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलने वाले लोग समाजिक क्षेत्र में विकास के साथ जुड़े रहते हैं जो अनावरण पर दिखाई दे रहा है । उन्होंने कहा कि इस देश में भारतीय नारी शक्ति शिक्षा नहीं देती तो आज घर के बाहर महिला निकल नहीं पाती जो आज सर जगहों पर पुरुषो के साथ कंघे से कंघा मिलाकर हर क्षेत्र में कम कर रही है वहीं कुशवाहा समाज के वरिष्ठ नेताओं, चुनाव में चुने हुए प्रतिनिधियों  तथा पत्रकारो का श्रीफल व छाया चित्र देकर सम्मानित किया इस मौके पर वरिष्ठजन, युवा साथियों सहित बड़ी संख्या में समाजसेवियों की अभूतपूर्व उपस्थिति रही। मंच का संचालन राम-लखन कुशवाहा ने किया । अतः में खेमराज कुशवाह ,कुशवाहा समाज छात्रावास अध्यक्ष सभी सहयोगियों प्रबुद्धजनों का बहुत बहुत आभार, धन्यवाद किया। 
टिप्पणियाँ
Popular posts
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र
ग्वालियर।ग्वालियर चंबल संभाग में अनुसूचित जाति पर दर्ज प्रकरण वापस लिए जाएं - राजोरिया
चित्र