मगरोनी।गांव गांव में दबंग घरों में राम धुन से परेशान छात्र छात्राएं पढ़ाई करने परेशान प्रशासन मोन नहीं कर रही है रामधुन करने वालों के खिलाफ ध्वनि अधिनियम के तहत कार्रवाई।
मगरोनी । फ़रवरी मार्च में छात्र छात्राओं के  बोर्ड एग्जाम चल रही शुरू होने वाले हैं लेकिन मंगरौनी नगरपंचयात गांव में दबंग लोगों के घर घर  राम धुन जागरण चल रहा जो एक परम्परागत रूप से सही है लेकिन एक तरफ से गलत भी है  जबकि   राम धुन बोलने पर बड़े बड़े साउंड सिस्टम लगा कर पुरी रात दिन चला रहे है जिससे  पढ़ने वाले बच्चे बहुत ही परेशान हैं छात्र छात्राएं की पढ़ाई चौपट होने की संभावना है  राम धुन की साउंड की आवाज इतनी तेज है कि  घरों तक सुनाई दे रही है लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा क्योंकि प्रशासन एवं पुलिस विभाग के चौकी प्रभारी मगरोनी भी दबंग राम धुन करने वालों से भय खाते हैं । सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया है कि अगर   एक महीने से जान-बूझकर तेज आवाज में ही राम धुन का आयोजन किया जा रहा है अगर कोई गांव मोहल्ले का राम धुन करने वाले लोगों से कहें कि धीमी आवाज में राम धुन करें तो उस पर ही दबंग लोग हावी हो जाते हैं इसलिए प्रशासन से और पुलिस प्रशासन से शिकायत दर्ज कराने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं लेकिन छात्र छात्राओं ने जिला कलेक्टर शिवपुरी व पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी और एसडीएम करैरा, नरवर  , एसडीओपी करैरा नरवर टीआई नरवर तथा चौकी प्रभारी से विनम्र निवेदन किया कि ध्वनि अधिनियम के तहत कार्रवाई करें जिससे  छात्र छात्राएं ठीक से पढ़ाई-लिखाई कर सकें  आने वाले समय में हाईस्कूल हायर सेकेण्डरी की परीक्षाएं सही से याद कर पढ़ाई कर लिख सके । जिससे ध्वनि से बच्चों के जीवन में प्रभावित नहीं हो सके ।   छात्र छात्राओं ने बताया है कि पुरी रात्रि के समय राम धुन चलाई जाती है और दिन के समय में दबंग लोगों द्वारा चलाई जा रही है । इसलिए मगरोनी सहित अन्य आसपास के गांवों में राम धुन चल रही है इसको बंद करने के लिए प्रशासन कदम उठाए , सिर्फ बिना ध्वनि के राम धुन शुरू करने की अनुमति दे जो बड़े बड़े साउंड सिस्टम लगा कर राम धुन करने वाले लोगों के खिलाफ ध्वनि अधिनियम के तहत कार्रवाई करें ।अब आगे दिखना है कि प्रशासन छात्रों छात्राओं की मांग पर क्या कार्रवाई करता है जिससे पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य खराब नहीं हो सके ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र