डबरा। रामगिरी आश्रम समिति(जाटव समाज की बगिया) में चुनाव हुआ संपन्न समिति के घोरपड़े अध्यक्ष एवं देवेंद्र सिंह उपाध्याय बने।
डबरा । रामगिरी आश्रम समिति जाटव समाज की बगिया रामगढ़ गाड़ी अड़डा में समिति का चुनाव हुआ जिसमें डबरा शहर के जाटव समाज बंधू एकत्र हुए 26 फरवरी 2023 को रामगिरि आश्रम डबरा के द्वारा समाज बंधुओ के बीच समिति का चुनाव हुआ जिसमें सर्वसम्मति से परवेद्र सिंह घोरपडे को अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राजे को उपाध्यक्ष बनाया गया । इनका कार्य कल तीन साल तक रहेगा । चुनें जाने पर मित्रोंगणो ने बधाई दी ।