टीकमगढ़।हिंदू राष्ट्र के लिए हुंकार बागेश्वर सरकार पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जम कर दहाड़े: तुम जलन रखो, हम जलवा बरकरार रखेंगे' संविधान में संशोधन हो---धीरेन्द्र शास्त्री
 बुंदेलखंड से बागेश्वर सरकार पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आक्रामक तेवर बोले गीदड़ नहीं जो धमकियों से डरे।
हिंदू राष्ट्र के लिए हुंकार बागेश्वर सरकार पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जम कर दहाड़े: तुम जलन रखो, हम जलवा बरकरार रखेंगे'
*एम एस बिशौटिया संपादक पंचमहलकेसरी अखबार*
टीकमगढ़।बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कथा करने टीकमगढ़ पहुंच गए हैं। कलश यात्रा के दौरान सड़क पर भक्तों का सैलाब था। एक बार फिर से हिंदू राष्ट्र के लिए हुंकार भरी है। भाई की वजह से विवादों में घिरे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने फिर से हुंकार भरी है। टीकमगढ़ में उन्होंने बात की है। इस दौरान उन्होंने खूब प्रहार किया है। विवादों को लेकर बागेश्वर धाम महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हाथी चले बाजार तो कुत्ता भौंके हजार, बाबा पूरी तरह से टीकमगढ़ में रंग में दिखे हैं। उन्हें देखने से लग रहा था कि वह भाई से जुड़े विवादों को लेकर बेफिक्र हैं। इसके साथ ही बागेश्वर सरकार ने कहा कि हम गीदड़ नहीं जो धमकियों से डरने वाले हैं। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि यह सनातन के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय साजिश है।
*हम जलवा बरकरार रखेंगे......*
बाबा पर कई तरह के आरोप लग रहे हैं। टीकमगढ़ में वह काफी आक्रामक नजर आए हैं। उन्होंने कहा कि तुम जलन बरकरार रखो, हम अपना जलवा बरकरार रखेंगे। अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि लोगों ने भगवान राम को भी नहीं छोड़ा है। भगवान महावीर को भी लोगों ने पत्थर मारे थे। मीरा को भी जहर पिलाया गया था। भगवान कृष्ण को भी तांत्रिक कहा गया। हम तो आम इंसान हैं, डरने वाले नहीं।
*हमारे खिलाफ लंबी साजिशें......*
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भाई वाले विवाद पर कहा कि हमारी खिलाफ लंबी-लबीं साजिशें चल रही हैं। हम इससे विचलित थोड़े न होंगे। 2024 से पहले ये और बड़े लेवल पर आएगा। कई तरह के आरोप लगेंगे। अभी तक प्लांटेड लोग आ रहे हैं, आगे और लोग आएंगे। उनलोगों को भय है कि हम उनके मिशन को फेल कर सकते हैं।
*हिंदू राष्ट्र के लिए भरी हुंकार.......*
टीकमगढ़ में बागेश्वर धाम सरकार का दरबार सात दिनों तक लगेगा। उन्होंने एक बार फिर से हिंदू राष्ट्र की बात छेड़ी है। बाबा ने कहा कि इससे देश में सामाजिक समरसता आएगी। हम कब तक हिंदू और मुस्लिम के नाम पर लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र में सभी पंथ के लोगों के लिए जगह होगी। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भारत अखंड था लेकिन इसके कितने टुकड़े हुए। हमने किन-किन लोगों के देश नहीं दिया है।
*हिंदुस्तान हिंदुओं को दे दो.....*
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने टीकमगढ़ में कहा कि एक हिंदुस्तान को हिंदुओं को दे दो। हम यह नहीं कह रहे हैं कि आप भागो। हमें इस देश में सिख और मुसलमान भी चाहिए। हिंदू राष्ट्र एक कल्पवृक्ष की तरह होगा, जिसमें सभी के लिए छाया होगा। उन्होंने कहा कि हम हिंदू राष्ट्र सिर्फ इसलिए चाहते हैं कि हमें जातिवाद मिटाना है। हमको मजहब की लड़ाई बंद करनी है। ये देश मुसलमानों का भी है।
*संविधान में एक बार संशोधन हो.......*
बागेश्वर धाम के सरकार ने कहा कि संविधान में कई बार संशोधन हो चुके हैं। एक बार अब हिंदू राष्ट्र के लिए भी संशोधन हो। गौरतलब है कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रायपुर के दरबार से लगातार यह मांग कर रहे हैं कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए। इसके साथ ही बागेश्वर धाम में भी जगह-जगह पर हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर होर्डिंग लगे हुए हैं।
टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
अनूपपुर/रामनगर(सूमिता शर्मा ब्यूरो प्रमुख ) पूर्व मस्टर श्रमिकों ने सीनियारिटी के आधार पर मांगा रोजगार एवं 7 बिंदुओं पर प्रस्तुत किया ज्ञापन ।
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र
डबरा।एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज गुडामाफीय ने राहुलअंब के घर जाकर महिलाओं के साथ की हाथापाई घरों के दरवाजे तोड़ कर दी जान से मरने की धमकी दी वहीं खुमन सिह कुशवाहा के रिश्ते दार की तरफ से पुलिस ने राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जांच शुरू की लेकिन एससी-एसटी एक्ट में अभी पुलिस ने पार्षद सहित किसी को गिरफ्तारी नहीं की है ।
चित्र