डबरा।भारतीय खेत मजदूर यूनियन का जिला सम्मेलन हुआ संपन्न ,
डबरा। एम एस बिशौटिया प्रधानसंपादक पंचमहलकेसरी अखबार 9425734503/भारतीय खेत मजदूर यूनियन का जिला सम्मेलन सोमवार को बरौठा स्थित आदिवासी दफाई में आयोजित की गई। जिसमें डबरा, रामगढ़, बरौठा, कर्रा, खोंड़न, बुर्जग, बारौल, पीली कोठी, महराजपुर, सुनवई, छीमक, सिरसा, सिरोल, नुन्हारी सिमरिया, मसूदपुर, के आदिवासी शमिल हुए।द ग्वालियर एग्रीकल्चर कंपनी की हजारों एकड़ भूमि पर 1994 से हजारों आदिवासी परिवारों का कब्जा है जो जमीन सीलिंग में अतिशेष घोषित हो चुकी है उसे इन आदिवासी परिवारों को कब्जे के आधार पर पट्टा देकर मालिक बनाया जाए। एवं 15 आवासी सहरिया आदिवासी दफाइयो में आवास के पट्टे तत्काल बांटे जाए। अन्यथा क्षेत्र में बड़ा आंदोलन होगा, यह बात संजीव सिंह राजपूत ने कही।सम्मेलन में सर्व सम्मति से संगठन के नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। कमलू आदिवासी, अमरसिंह, हाकिम सिंह, कमला सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।
Post a Comment