अनूपपुर (सुमिता शर्मा ब्यूरो प्रमुख)मध्य प्रदेश शासन खेल एव युवा कल्याण विभाग व पुलिस विभाग के सयुक्त तत्वधान मे ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर 1 मई से शुरू।
अनूपपुर -सुमिता शर्मा ब्यूरो प्रमुख। मध्य प्रदेश शासन खेल एव युवा कल्याण विभाग व पुलिस विभाग के सयुक्त तत्वधान मे जिला कलेक्टर आशीष वशिष्ट पुलिस अधिक्षक जितेन्द्र सिंह पवार अतरिक्त पुलिस अधिक्षक अभिषेक राजन के कुशल मार्ग दर्शन मे 1 मई से 31 मई तक ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला व ब्लाक स्तर पर संचालित हो रहा है इस क्रम में विकास खण्ड अनूपपुर मे व्हालीवाल व कबडडी  खेल का प्रशिक्षण शिविर थाना के पीछे खेल मेदान पर चल रहा है जिसमे नन्हे मुन्ने बच्चे व्हालीवाल व कबडडी खेल की बारीकियो को सिख रहे है बच्चो के मार्गदर्शन देने व मनोवल बढाने के लिए रामनगर से उप निरीक्षक श्यामलाल मरावी प्रधान आरक्षक श्याम शुक्ला सनत द्विवेदी संजीव त्रिपाठी कपिल जिला वॉलीबॉल की सह सचिव सुमिता शर्मा हरीशंकर यादव वार्ड नम्बर 11 के पार्षद विकास प्रताप सिह  सिनियर खिलाड़ी सुरेन्द्र शर्मा विक्रांत प्रताप सिह स्टेट  रेफरी अतुल यादव जितेन्द्र पनिका खेल एंव युवा कल्याण विभाग के जिला खेल प्रशिक्षक राम चन्द्र यादव रहे इन सभी अतिथियो ने खिलाडीयो को प्रशिक्षक के दौरान अनुशासन मे रहकर शिविर मे प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भोपाल।दतिया विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में राशनकार्ड,बिजली, पानी ,रोड सड़कें,नालियो के लिए ग्रामीण जनता परेशान- अशोक दांगी बगदा
चित्र
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
भोपाल।मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की शिवराज सरकार ने मांग नहीं मानी तो भाजपा का हाल कांग्रेस जैसा होगा- शलभ भदौरिया । एम एस बिशौटिया प्रधान संपादक पंचमहल केसरी अखबार 9425734503
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र