भोपाल।मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की शिवराज सरकार ने मांग नहीं मानी तो भाजपा का हाल कांग्रेस जैसा होगा- शलभ भदौरिया । एम एस बिशौटिया प्रधान संपादक पंचमहल केसरी अखबार 9425734503
   मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की शिवराज सरकार ने मांग नहीं मानी तो भाजपा का हाल कांग्रेस जैसा होगा- शलभ भदौरिया ।

भोपाल -मध्य प्रदेश श्रमजीभोपालवी पत्रकार संघ मध्यप्रदेश द्वारा भोपाल में पत्रकारों की मांग को लेकर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश से पत्रकार एक  मई को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर एकत्रित हुए यह एक मई पर एकत्रित पत्रकारों ने मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष दादा श्री शलभ भदौरिया एवं श्री शराद जोशी कार्यकारी अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदेश भर से आए पत्रकारों ने अपैक्स बैक में बैठक की , बैठक में श्री शराद जोशी कार्यकारी अध्यक्ष जी ने मांग पत्र पढ़कर सुनाया उसके बाद सभी पत्रकार साथी एकता के सूत्र में  चार पांच हजार की संख्या में पत्रकार अपैक्स बैक से लेकर शान्ती पूर्वक रैली निकाली रैली न्यू मार्केट होते हुए रोशन पुरा पर पहुंची तो पुलिस ने बेरीगेट लगा कर रैली को रोका और लेकिन पत्रकारों का हुजूम सैलाब की तरह उमड़ा और बेरीगेट पुलिस ने खोले और जनसंपर्क कार्यालय बाड गंगा तक पहुंचे तो पुलिस ने बेरीगेट लगा कर रैली को रोका और सीएम शिवराज सिंह चौहान से पत्रकारों की  21 सूत्रीया मांगों लेकर उनके निवास पर एक संघ की तरफ से प्रतिनिधि मंडल पहुंच कर ज्ञापन सौंपा इस मांग पत्र को पढ़कर सीएम शिवराज सिंह चौहान जी ने कहा हम अतिशीघ्र विचार करेंगे की आपकी पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर कानून बनाए जाएं और केंद्र सरकार के रेल मंत्री को भी पत्र लिखकर अवगत कराएंगे की रेल यात्रा में अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को रेल यात्रा में छूट मिले और अन्य सुविधाएं भी जो मांग पत्र में लिखी गई है वह पूर्ण रूप से पत्रकारों के हित में हो प्रतिनिधि मंडल में श्री शराद जोशी कार्यकारी अध्यक्ष, महासचिव सुनील त्रिपाठी,कोषाध्यक्ष साथी अनिल त्रिपाठी  एवं संघ के कार्यक्रम संयोजक सरल भदौरिया, प्रदेश सचिव साथी श्रीमती सुमिता शर्मा  रही , प्रतिनिधि मंडल को मांग को पूरा करने आश्वासन दिया । तो रैली को संबोधित करते हुए श्री शलभ भदौरिया ने कहा कि अगर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा भोपाल में पत्रकारों की इन मांगों को शिवराज सिंह चौहान सरकार ने नहीं मानी तो भाजपा सरकार का वही हाल होगा जो कमलनाथ की कांग्रेस सरकार का 15 महीने रहते हुए हुआ था अगर मध्यप्रदेश में पत्रकारों और छोटे मझोले अखबारों के जनसंपर्क कार्यालय से सभी बड़े अखबारों के सामान विज्ञापन जारी करें और सभी जगहों से की सरकारी कार्यालयों से भी विज्ञापन जारी हो जिससे पत्रकारों के घरों की रोजी-रोटी चलती रहे। इस बात को लेकर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में पत्रकारों पर झुठे मुकदमा पंजीकृत कर परेशान करती है उसे बिना जांच के मुकदमा दर्ज नहीं किया जाये । यह श्री शलभ भदौरिया जी ने भोपाल के जनसंपर्क कार्यालय बाड गंगा तक पहुंचे रैली को संबोधित करते हुए कहा । वही रैली का रिज़वान अहमद सिद्दीकी ने आभार व्यक्त किया। 
रैली में ग्वालियर के डबरा जिला इकाई से एम एस बिशौटिया प्रधान संपादक पंचमहल केसरी अखबार जिला उपाध्यक्ष डबरा जिला इकाई ग्वालियर, भगवत सहाय शर्मा, महासचिव डबरा जिला इकाई ग्वालियर, धनश्याम रजक , हरिओम चोरासिया उपाध्यक्ष डबरा जिला इकाई ग्वालियर, सुनील राजावत, संतोष सरावगी, संदीप शर्मा आदि बड़ी संख्या शामिल हुए ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
डबरा। भारत के करोड़ों लोगों को शिक्षा देने का पीछे शिक्षाण युग के गुरु है शिक्षक ---इमरती देवी सुमन
चित्र
कांग्रेस व बसपा को फिर झटका चुनाव में मिलेगा भाजपा को फायदा पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाह,पूर्व विधायक लाखनसिंह बघेल पूर्व जिला अध्यक्ष बसपा सुरेश बघेल भाजपा में शामिल।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र