जिला अनूपपुर।प्रवीण केवट बना ग्राम पंचायत चोलना का माई बाप । अधिकारियों और कर्मचारियों की मिली-भगत ।
अनूपपुर ब्यूरो चीफ श्रीमती सुमिता शर्मा की रिपोर्ट 
जैतहरी । ग्राम पंचायत चोलना में एक हैरत अंगेज कर देने वाला मामला सामने आया है। जहाँ प्रवीण केवट न तो पंचायत का कोई पंजीकृत ठेकेदार है ना ही कोई उप यंत्री उसके बाद भी इसके द्वारा लगातार ग्राम पंचायत चोलना मे कार्य करने व सामग्री सप्लाई के बिल लगाए जा रहे है। उक्त फर्म के संचालक प्रजाराम केवट अपनी धौंस दिखा ग्राम पंचायत को पलीता लगा रहा है। वही एक मामला प्रजाराम द्वारा घटित किया जिसमें किसी कार्य हेतु उक्त व्यक्ति द्वारा रेत का बिल बिना रायल्टी के लगा दिया। और ग्राम पंचायत ने भुगतान भी कर दिया। जहा रेत को लेने में रॉयल्टी लगती है विधिवत पर्ची काटती है जो कि लगभग 1800 रुपये की होती है। प्रजाराम द्वारा शासन के नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए वही रेत 1050 में दे दी गई। अब देखना है कि इसकी जांच कहा तक होती है।

इनका कहना है।

आपने जो जानकारी दी है उस पर  कार्यवाही करता हूं और ऐसे लोगो को बख्शा नही जाएगा चाहे वो कोई भी हो।

अभय ओहरिया
मुख्य कार्यपालन अधिकारी
जिला पंचायत अनूपपुर
टिप्पणियाँ
Popular posts
भोपाल।दतिया विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में राशनकार्ड,बिजली, पानी ,रोड सड़कें,नालियो के लिए ग्रामीण जनता परेशान- अशोक दांगी बगदा
चित्र
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
भोपाल।मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की शिवराज सरकार ने मांग नहीं मानी तो भाजपा का हाल कांग्रेस जैसा होगा- शलभ भदौरिया । एम एस बिशौटिया प्रधान संपादक पंचमहल केसरी अखबार 9425734503
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र