दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
दतिया।दतिया में कांग्रेस की सम्यक अभियान संकल्प यात्रा लगातार नौवें दिन भी जारी रही और ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंची। संकल्प यात्रा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश में दतिया में कांग्रेस प्रदेश महासचिव अशोक दांगी बगदा के नेतृत्व में रविवार को कांग्रेसियों का जत्था, रिछारी, मुंरेरा,महेवा, सोनागिर स्टेशन, सेवनी, सुनार, सोनागिर पहुंची, दरअसल,नवंबर में होने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने दमखम के साथ तैयारियां शुरू कर दी है। कांग्रेस सरकार की उपलब्धि और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा सरकार बनने पर किए जाने वाले कार्यों को लेकर जो घोषणाएं की जा रही हैं। इन घोषणाओं को सम्यक अभियान संकल्प यात्रा के माध्यम से कांग्रेसी ग्रामीणों को बता रहे हैं।प्रदेश महासचिव अशोक दांगी बगदा ने ग्रामीणों को कमलनाथ सरकार के समय हुई किसान कर्जमाफी और बिजली की दरों में कमी को याद दिलाया। आदिवासी क्षेत्र में साहूकारी ऋण से मुक्ति, धार्मिक स्थलों के विकास के साथ अन्य योजनाओं के बारे में बताया। सरकार में आने पर महिलाओं को डेढ़ हजार रुपए महीना सम्मान निधि, 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर, पुरानी पेंशन की बहाली करने करने का आश्वासन दिया। श्री दांगी ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वचन पत्र में शिक्षा, शिक्षकों से संबंधित जो भी वादे किए गए हैं उन्हें पूरा किया जाएगा। लेकिन इसके लिए आप सभी को थोड़ा इंतजार करना होगा। इस दौरान सम्यक अभियान संकल्प यात्रा में बरिषठ कागेस नेता बासुदेब सरपंच अनिल श्रीवास्तव सुनील खटीक रामबीर सिंह सूर्या बहादुर राजेन्द्र दांगी  अंकित कुशवाहा आदि शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
अनूपपुर/रामनगर(सूमिता शर्मा ब्यूरो प्रमुख ) पूर्व मस्टर श्रमिकों ने सीनियारिटी के आधार पर मांगा रोजगार एवं 7 बिंदुओं पर प्रस्तुत किया ज्ञापन ।
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र
डबरा।एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज गुडामाफीय ने राहुलअंब के घर जाकर महिलाओं के साथ की हाथापाई घरों के दरवाजे तोड़ कर दी जान से मरने की धमकी दी वहीं खुमन सिह कुशवाहा के रिश्ते दार की तरफ से पुलिस ने राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जांच शुरू की लेकिन एससी-एसटी एक्ट में अभी पुलिस ने पार्षद सहित किसी को गिरफ्तारी नहीं की है ।
चित्र