भोपाल।दतिया विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में राशनकार्ड,बिजली, पानी ,रोड सड़कें,नालियो के लिए ग्रामीण जनता परेशान- अशोक दांगी बगदा
एम एस बिशौटिया संपादक 9425734503
दतिया। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव अशोक दांगी बगदा के नेतृत्व में दतिया विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में निकाली जा रही 30 दिवसीय सम्यक अभियान के तत्वावधान में संकल्प यात्रा  दिन सोमबार को विभिन्न गांवो में पहुंची।युवकों को नवक्रांति के लिए दिलाया गया संकल्प,संकल्प यात्रा सोमबार को ग्राम राम नगर डेरा निचरौली आदिवासी पुरा निचरौली अंबेडकर नगर शहर के वार्ड क्र34 मै स्टेशन के पास होमगार्ड आफिस के पास पहुंची। जहां कांग्रेस प्रदेश महासचिव दांगी ने ग्रामीणों के बीच कहा कि शिक्षित बेरोजगार युवाओं में नवक्रांति लाने के लिए सम्यक अभियान के तहत यह यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में बढ़ रही शिक्षित बेरोजगार युवाओं की समस्या है। इसके समाधान के लिए यात्रा का आयोजन किया गया है। साथ ही उनमें नवक्रांति के लिए भी संकल्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान खाद बीच और फसलों बिजली पानी रोड नालियो से परेशान है गांवो मै कोई विकास नही। हमारा नौजवान आज बेरोजगार है, हमारा छोटा व्यापारी परेशान है, प्रदेश की आर्थिक गतिविधि चौपट हो चुकी है
।यात्रा के दौरान बासुदेब सरपंच, हंसमुखी लोधी हिम्मत सिंह, मनीश यादव, मनोज अहिरवार, रज्जन खान, पार्षद जीतेन्द्र प्रजापति, संजय दांगी, निर्मल सिंह आदि शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
अनूपपुर/रामनगर(सूमिता शर्मा ब्यूरो प्रमुख ) पूर्व मस्टर श्रमिकों ने सीनियारिटी के आधार पर मांगा रोजगार एवं 7 बिंदुओं पर प्रस्तुत किया ज्ञापन ।
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र
डबरा।एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज गुडामाफीय ने राहुलअंब के घर जाकर महिलाओं के साथ की हाथापाई घरों के दरवाजे तोड़ कर दी जान से मरने की धमकी दी वहीं खुमन सिह कुशवाहा के रिश्ते दार की तरफ से पुलिस ने राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जांच शुरू की लेकिन एससी-एसटी एक्ट में अभी पुलिस ने पार्षद सहित किसी को गिरफ्तारी नहीं की है ।
चित्र