कोतमा। (सुमिता शर्मा ब्यूरो प्रमुख) डाक्टर वी.पी. एस. चौहान ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने की घोषणा।
*पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के आगमन पर डॉक्टर चौहान दल बल सहित 1000 लोग लेगे कॉंग्रेस की सदस्यता*
सुमिता शर्मा ब्यूरो प्रमुख अनूपपुर 
 कोतमा। अनूपपुर जिले के एक मात्र सामान्य सीट वाली विधानसभा कोतमा में लगातार राजनीतिक उथल पुथल देखने को मिल रहा है,कोतमा क्षेत्र सहित अनूपपुर जिले के लगभग सभी क्षेत्रों में लंबे समय तक विभिन्न प्रभावी पदों पर रहते हुए एक ज़िम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी के रुप में अपनी सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत्त होकर एक बार फिर जनता के बीच स्वयं को एक समाजसेवी के रुप में  कांग्रेस का दामन थामने की आधिकारिक रुप से घोषणा की है।डॉ चौहान ने आगामी 22 मई को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के आगमन के अवसर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्रीधर शर्मा जी के मार्गदर्शन में लगभग 1000 समर्थकों एक मजबूत और विश्वसनीय दल के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे।डॉ चौहान ने बताया कि कोतमा विधानसभा क्षेत्र मेरे लिए केवल एक रिहायशी और अपने कार्यक्षेत्र का स्थान नहीं है बल्कि कोतमा की धरती पर मैंने अपने जीवन की आधी से ज्यादा उम्र बिताई है और यहा रहकर अपने प्रशासनिक कार्यकाल में मैंने आम जनता के सेवार्थ सदैव अपना सर्वस्व और शत प्रतिशत दिया है और मेरे जीवन के हर पल और हर कतरे पर कोतमा की पावन माटी का अधिकार है, इस दृष्टिकोण को लेकर अपनी प्रशासनिक सेवानिवृत्ति के उपरांत मैंने अपने जीवन काल में कोतमा विधानसभा क्षेत्र में एक जनसेवक के रुप में सदैव तत्पर रहने का फैसला लिया है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भोपाल।दतिया विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में राशनकार्ड,बिजली, पानी ,रोड सड़कें,नालियो के लिए ग्रामीण जनता परेशान- अशोक दांगी बगदा
चित्र
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
भोपाल।मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की शिवराज सरकार ने मांग नहीं मानी तो भाजपा का हाल कांग्रेस जैसा होगा- शलभ भदौरिया । एम एस बिशौटिया प्रधान संपादक पंचमहल केसरी अखबार 9425734503
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र