सीतामढ़ी पिकनिक स्पॉट में एक व्यक्ति के साथ दो बच्चों की पानी में डूबने से हुई मृत्यु जमुना कोतमा क्षेत्र में छाया मातम।
अनूपपुर।एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के भालूमाडा कोतमा कालरी के वार्ड क्रमांक 13 संतोषी दफाई के रहने वाले शैलेंद्र सिंह पिता उमाशंकर सिंह उम्र लगभग 26 वर्ष एवं उनकी भतीजी अवनी सिंह उम्र लगभग 11 वर्ष तथा खुशी सिंह उम्र लगभग 12 वर्ष जो अपने परिवार के साथ निगवानी के पास सीतामढ़ी स्थित पिकनिक स्पॉट पर घूमने के लिए गए थे जिनकी पानी में डूबने से मृत हो गई, इस दुखद घटना के दौरान मृतक शैलेंद्र सिंह के साथ उनकी मां भाभी एवं उनकी पत्नी भी मौजूद रहे, लेकिन आंखों के सामने डूबते अपने कलेजे के टुकड़े को नहीं बचा सके, घटना की खबर लगते ही पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार की मदद में जुटा हुआ है तो वहीं घटना की खबर जमुना कोतमा क्षेत्र में लगते ही समूचे क्षेत्र में मातम छा गया है जमुना कोतमा क्षेत्र के रहवासियों ने इस घटना के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है ।आपको बता दें कि इसके पूर्व इसी पिकनिक स्पॉट पर पूर्व में शहडोल के 5 लोगों की डूबने से मृत्यु हुई थी और एक बार पुनः इस तरह की घटना ने सभी को हिला कर रख दिया है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र