कमलनाथ की 2023मे सरकार बनी तो चाटूकारों को मिलेगा लाभ यही भाजपा में चल रहा दोनों पार्टियों के नेताओं को मरजाना चाहिए जो कर्मचारी अधिकारी कार्य शैली भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में नाकाम रहे।
 कमलनाथ सरकार ने बड़े बड़े मीडिया समूह एवं चाहते लोगों को विज्ञापन जारी किये छोटे मझोले अखबारों को बड़ी मुश्किल से नियम अनुसार एक विज्ञापन जारी किया उसमें भी कमलनाथ और पीसी शर्मा की सस फूल गई थी बिलो भाजपा सरकार ने किए यह कमलनाथ की सरकार में कार्यशैली रही अगर सरकार कांग्रेस की बनी तो यही हाल रहेगा कमलनाथ की छोटे मझोले अखबारों के लिए सस फूलने लगेंगी और लाभ जैसे विधायको के  चाटुकारो को लाभ मिलेगा । भाजपा सरकार में भी यही हाल है मंत्रियों और विधायकों के चाटुकारो को ही विज्ञापन जारी कर रहे हैं जबकि जनसंपर्क विभाग में यही हाल है जो चाटूकारों  से चल रहा है और विज्ञापन जारी हो रहे हैं लेकिन छोटे मझोले अखबारों को नन्ही देते 
टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
अनूपपुर/रामनगर(सूमिता शर्मा ब्यूरो प्रमुख ) पूर्व मस्टर श्रमिकों ने सीनियारिटी के आधार पर मांगा रोजगार एवं 7 बिंदुओं पर प्रस्तुत किया ज्ञापन ।
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र
डबरा।एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज गुडामाफीय ने राहुलअंब के घर जाकर महिलाओं के साथ की हाथापाई घरों के दरवाजे तोड़ कर दी जान से मरने की धमकी दी वहीं खुमन सिह कुशवाहा के रिश्ते दार की तरफ से पुलिस ने राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जांच शुरू की लेकिन एससी-एसटी एक्ट में अभी पुलिस ने पार्षद सहित किसी को गिरफ्तारी नहीं की है ।
चित्र