संत रविदास महाराज जी की समरसता पद यात्रा का भव्य स्वागत किया ,पूर्व विधायक केबिनेट राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त श्रीमती इमरती देवी सुमन ने यात्रा की गाड़ी से चरणपादुका सिर पर रखकर मंच पर रखी पूजा अर्चना की।
डबरा।शिरोमणि संत रविदास महाराज जी मंदिर की निर्माण यात्रा समरसता का उद्देश्य लेकर हजारों किलोमीटर चलकर डबरा विधानसभा क्षेत्र में पहुंची जिसकी अगुवाई श्रीमती इमरती देवी सुमन पूर्व विधायक एवं केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त द्बारा बड़े गर्मजोशी के साथ पिछोर तिराहे पर किया गया।यात्रा में शामिल साध्वी रंजना भारती भी साथ चल रही है रथ यात्रा में रखें संत शिरोमणि संत रविदास महाराज जी की चरणपादुका को रथ से उतरकर श्रीमती इमरती देवी सुमन ने अपने सिर पर रखकर मंच पर ले जा कर रखा और पूजा अर्चना की उसके बाद मंचासीन साध्वी रंजना भारती व पूर्व विधायक व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त श्री धनश्याम पिरोनिया अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामगोपाल मिलान, नपा उपाध्यक्ष श्री सतेंद्र दुबे जी, पार्षद विक्की दुबे जी का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया मुख्य अतिथि इमरती देवी सुमन ने संत रविदास महाराज जी मंदिर निर्माण के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि संत रविदास महाराज जी एक ऐसे संत थे जिन्होंने अपनी भक्ति से गंगा माईया से रानी के लिए दुसरा कंगन मांगा और गंगा माईया ने उनकी भक्ति से प्रसन्न होकर कंगन दिया जिससे उसकी इज्जत बची राजा ने तो दोषी बना ही दिया था आज उनकी पुरे भारत में जय जयकार होती है जिसके मंदिर के निर्माण की नीम सागर में 12 अगस्त 2023 को देश के प्रधानमंत्री जी रखगे उन्होंने कहा भाजपा सरकार समरसता चाहती है । वहीं यात्रा में चल रही साध्वी रंजना भारती ने कहा संत रविदास महाराज जी का मंदिर निर्माण मध्यप्रदेश में इतिहासकार साबित होगा यही समरसता यात्रा का उद्देश्य है सभी से 12अगस्त 2023 को संत रविदास महाराज जी मंदिर निर्माण को लेकर हजारों की संख्या में सागर पहुंचने की अपील की और जो नहीं पहुंचेंगे उनसे लाइव के माध्यम से कार्यक्रम देखने की अपील की इस मंच का संचालन भाजपा जिला महामंत्री दीपकमहौर ने किया और अनुसूचित जाति मोर्चा भाजपा रामगोपाल मिलान ने आभार व्यक्त किया।