जनजाति कार्य विभाग जिला ग्वालियर के प्रभारी सहायक आयुक्त हरीबाबू शर्मा को निलंबित करने की मांग के साथ ही 18 बिंदु में समस्याओं की निष्पक्ष जांच हेतु जांच से पूर्व प्रभार से हटाने की मांग को लेकर विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल को ग्वालियर आगमन पर ज्ञापन सौंपा - दलित आदिवासी महापंचायत
ग्वालियर । दलित आदिवासी महापंचायत के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश मधुरिया के नेतृत्व में अनुसूचित जाति एवं जनजाति कार्य विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती पल्लवी जैन गोविल को ग्वालियर अंडमान पर  ज्ञापन सौंपा उल्लेखित बिंदुओं पर प्रमुख सचिव से चर्चा की गई ज्ञापन में दलित आदिवासी महापंचायत के प्रतिनिधी मण्डल ने मप्र शासन अनुसूचित जाति जनजाति विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल को 18 सूत्रीय समस्याओं के निराकरण के साथ ही बिन्दुओं की निष्पक्ष जांच हेतु प्राइवेट कॉलेजों के करोड़ों रुपए की छात्रवृत्ति घोटाला, अवैध रूप से आवासीय भते मैं हो रहे भ्रष्टाचार तथा नियमों के विरुद्ध प्राइवेट किराए से चल रहे छात्रावास नियमों के विपरीत भ्रष्टाचारों को बढ़ावा देने वाले प्रभारी सहायक आयुक्त हरीबाबू शर्मा को प्रभार से हटाकर जांच कर कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई प्रतिनिधि मंडल में दलित आदिवासी महापंचायत के प्रांतीय उपाध्यक्ष महेश मदुरिया एवं दलित समाज परिषद के संभागीय अध्यक्ष डी एन नार्वे ने संयुक्त रूप से दलित आदिवासियों की समस्याओं के निराकरण हेतु ग्वालियर  कैम्प प्रवास पर संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंप कर दलित आदिवासियों की समस्याओं के निराकरण हेतु दोषी अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की।दलित आदिवासी महापंचायत के प्रतिनिधी मण्डल ने मप्र शासन अनुसूचित जाति जनजाति विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल को 18 सूत्रीय समस्याओं के निराकरण के साथ ही बिन्दुओं की  निश्पछ जांच हेतु प्रभारी सहायक आयुक्त हरीबाबू शर्मा को प्रभार से हटाकर जांच कर कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई प्रतिनिधि मंडल में महेश मधुरिया डीएन नार्वे शामिल थे प्रमुख सचिव पल्लवी जैन ने ज्ञापन पर शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया और प्रतिनिधि  मंडल से कहा कि मैं भोपाल जाकर इस पर कार्यवाही अवश्य कराआऊंगी प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि पहले जिन अधिकारियों की शिकायत है उन अधिकारियों को प्रभार से मुक्त किया जाए।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
युवा वाहिनी भारत ने मनाया 75 वा संविधान दिवस
चित्र
पिछोर न्याव तहसील में किसान एवं आम जनता हो रहे परेशान वर्ष के सीमांकन बंटाकान की फाइलें डाली है पेंडिंग तहसील कार्यालय में लगे हैं कई वर्षों से प्राइवेट लोग
चित्र
ओबीसी महासभा के बनाए विभिन्न मण्डल अध्यक्ष घोषणा, रामविहारी बने किसान ओबीसी महासभा के मण्डल अध्यक्ष मछ्ण्ड
चित्र