शहर के वरिष्ठ समाजसेवी के पुत्र इजि अमित तिवारी के नेतृत्व में डबरा जिला मुख्यालय बनने की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन।
शहर के समाजसेवी के पुत्र इजि अमित तिवारी के नेतृत्व में डबरा जिला मुख्यालय बनने की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन। 
डबरा शहर के जाने माने वकील एवं समाज सेवी अशोक तिवारी के पुत्र इजि अमित तिवारी के नेतृत्व में शहर के गणमान्य व्यक्ति के साथ हरिपुर पर भाजपा सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन आशीर्वाद यात्रा के साथ आये केंद्रीय मंत्री को। डबरा जिला बनाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा जिसमें और कहा कि अगर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शहर डबरा को सितम्बर माह के भीतर अगर जिला घोषित नहीं किया तो ग्वालियर चंबल में भाजपा के प्रत्येक प्रत्याशी को हराने का अभियान चलाया जाएगा इसमें कोई समझौता नहीं किया जायेगा इजि अमित तिवारी ने बताया कि 18 साल से भाजपा की सरकार है क्षेत्रीय विधायक और सरकार में बैठे लोग डबरा जिला बनाने की मांग तो जनता के सामने दिखने का काम करते हैं लेकिन शिवराज सिंह चौहान जी और गृहमंत्री मिश्रा जी के सामने नहीं बोल पाते अगर भाजपा के डबरा शहर के जिला ग्रामीण अध्यक्ष से लेकर मंडल अध्यक्ष तक आज तक जिला बनाने की मांग नहीं की गई है क्योंकि यह सिर्फ अपनी निजी जिंदगी एस आराम करने और निजी संपत्ति बढ़ने में लगे हैं इन लोगों को डबरा जिला बने इसके लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है आज तक इसलिए डीडीएफ के नेतृत्व में डबरा जिला बनाने की मांग रखी गई है । मांग करने वाले इंजीनियर अमित तिवारी, श्याम श्रीवास्तव सनम, विमल शुक्ला, सौरभ शर्मा, वीरेंद्र सहाय ,योगेश तिवारी, कपिल, सुनील शर्मा, मोनूबाथम अतिश लव शर्मा, आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र