प्लॉट पर किया अवैध रूप से दबंग लोगों ने कब्जा ,कब्जा लेने दर-दर की ठोकरें खा रहा भूमि स्वामी
  परिवार प्लांट के लिए परेशान
डबरा।शहर में आजकल भूमफिया का बहुत बड़ा अतग चल रहा है देखा जाए तो पुलिस प्रशासन थाने में पदस्थ आरक्षक से दोस्ती बन कर या उनसे पहचान बना कर थाना प्रभारी को साधने का काम थाने में पदस्थ आरक्षक कर देते हैं रहा सवाल तहसीलदारों के कार्यलय में तो दलाल सक्रिय है कुछ महीने पहले रामगढ़ पुल के पास सरकारी जमीन ही बेच दी और तहसीलदार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन भूमफिया पर पुलिस महानिदेशक भी मेहरबान रहते हैं अगर कहीं छोटी घटना बाले को पुलिस प्रशासन बहुत परेशान करते हैं जिसकी कोई सीमा नहीं लेकिन भूमफिया पर पुलिस प्रशासन व अधिकारी कर्मचारी इसलिए मेहरबान रहते हैं की उनके परिवार का खर्चा भी अपराधियो के वफ़ादारीयो से चलाता है एक मामला जवाहर कॉलोनी स्थित एक प्लॉट पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से दबंगई दिखा कर कब्जा कर लिया गया है, जब इस बात की जानकारी भूमि स्वामी को लगी तो वह अपने प्लाट पर पहुंचा तो आरोपियों ने कब्जा हटाने से इनकार करते हुए उल्टा भूमि स्वामी को किसी भी झूठे केस में फंसाने की धमकी दे डाली, भूमि स्वामी ने इस बात की शिकायत एस डी एम डबरा, तहसीलदार डबरा, एवं पुलिस थाना डबरा में की लेकिन उक्त सभी अधिकारियों के यहाँ से प्रार्थी को निराशा हाथ लगी तब हार कर भूमि स्वामी ने एक पत्रकार वार्ता आयोजित कर अपने साथ हो रही ज्यादती और बेईमानी, धोखाधड़ी की जानकारी पत्रकारों को दी, पत्रकार वार्ता में दी गई जानकारी के अनुसार भूमि स्वामी भागीरथ पुत्र बटूरी राम का एक प्लॉट डबरा की जवाहर कालोनी में स्थित है जिस पर किसी दबंग महिला अनीता पत्नी फूल सिंह और रामचरण ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है जिसकी जानकारी लगने पर भूमि स्वामी ने अपने प्लॉट पर कब्जा दिलाने के लिए प्रशासन को अपनी शिकायत देकर अपने प्लॉट से कब्जा हटा कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही ने की मांग की है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
विद्युत विभाग के उपमहाप्रबंधक अरुण कुमार शर्मा ने विभाग के कर्मचारी को किया अपमानित कर जाति सूचक दी गलियां, अजाक्स ने लिखा ऊर्जा मंत्री को शिकायती पत्र।
चित्र