*किसान का बेटा सेवढ़ा का अगला विधायक - दामोदर यादव*
इंदरगढ़।सेवढ़ा क्षेत्र में 90 प्रतिशत मतदाता किसान है। लेकिन दुर्भाग्य रहा है कि सेवढ़ा से जो लोग 10 सालों से विधायक बन रहे हैं वह या तो तथाकथित राजा है या फिर बड़े व्यापारी हैं। ना पिछड़ों को, ना मजदूरों को, ना ही किसानों को, विधायक बनने का मौका मिला। क्योंकि दोनों ही बड़ी पार्टीयाॅ या तो सामंतसाहियों से संचालित है या फिर बड़े उद्योगपतियों से। इसलिए मैंने संविधान की रक्षा पूरे देश में करने वाले भाई चंद्रशेखर आजाद से हाथ मिलाया और आजाद समाज पार्टी का प्रत्याशी बना। उक्तवात किसान नेता दामोदर सिंह यादव ने इंदरगढ़ में हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित संबोधित करते हुए कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर कहीं।
श्री यादव ने कहा की सेवढ़ा में पिछड़े और दलितो का बोट 90 प्रतिशत से अधिक है और मैं एक लोता प्रत्याशी हूं जो बाबा साहब के संविधान की रक्षा, कांशीराम साहब जी का मिशन, पिछड़ों का हक और किसानों को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ता रहता हूं। इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि जितनी भी वोटिंग होगी उसमें आधे से अधिक मतदाता मुझे चुनेगें बाकी सभी प्रत्याशी आधे वोटो में से सिमट जाएंगे।
दतिया से सैकड़ो गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे दामोदर यादव का इंदरगढ़ के आस पास के ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए हजारों किसानों के साथ इंदरगढ़ बाजार में जनसंपर्क किया एवं कार्यालय का उद्घाटन किया।
*1 नवंबर को महारैली में इन्दरगढ़ आएंगे - चंद्रशेखर आजाद*
भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद आगामी 1 नवंबर को इंदरगढ़ में महारैली का नेतृत्व करने आएंगे। आजाद समाज पार्टी के सेवढ़ा से प्रत्याशी एवं किसान नेता दामोदर सिंह यादव के समर्थन में महारैली को संबोधित करने के लिए चंद्रशेखर आजाद के साथ पार्टी के महासचिव एवं गुर्जर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी सहित अनेक नेता करेंगे सिरंकत। इंदरगढ़ पुलिस थाना ग्राउंड में आयोजित इस महारैली में पच्चीस हजार से अधिक लोगों की जुटने की संभावना है।